PM Kisan Land Seeding Problem Meaning in Hindi : क्या आपको भी PM Kisan Beneficiary Status Online Check करने पर Land Seeding No दिखा रहा है। अगर हाँ ! तो यह पोस्ट आपके लिए है।
क्यूंकि इस पोस्ट में PM Kisan Land Seeding Problem को कैसे ठीक किया जा सकता है ? इसके बारे में जानकारी दी है। साथ ही हमने यह भी बताया है कि Land Seeding Meaning in Hindi यानि की PM Kisan Land Seeding Kya है, और कैसे आप अपना Land Seeding Status को चेक कर सकते हो।
और इस पोस्ट को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से आसान भाषा में समझ पाओगे की PM Kisan Land Seeding क्या है ? , PM Kisan Land Seeding Problem का मूल कारण क्या है ? , पीएम किसान लैंड सीडिंग प्रॉब्लम (जो कि अभी Land Seeding No दिखाता है) को कैसे ठीक किया जाए ?
Land Seeding Meaning in Hindi | PM Kisan Land Seeding क्या है ?
Land Seeding Meaning :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को Eligible होना जरूरी है, और हम सब जानते हैं की इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही मिलता है जिसके नाम पर जमीन है।
और इस योजना के तहत जिन किसानों का जमीन लिंक नहीं है (Land Seeding No है) उन किसानों को अपनी जमीन को पीएम किसान योजना में लिंक कराके पात्र Eligible किसान बने रहना है जिससे आगे भी पीएम किसान योजना का लाभ मिलता रहे, उसे लैंड सेडिग कहते हैं।
ये भी पढ़ें - UID Never enabled for DBT Problem in PM Kisan कैसे ठीक करें ?
PM Kisan Land Seeding Problem का मूल कारण क्या है ?
पी.एम नरेंद्र मोदी के द्वारा पी.एम किसान योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी, 2023 को को जारी कर दिया गया था। लेकिन कई सरे किसानो को इस किस्त का पैसा नहीं मिला, क्योंकि उनके किसान बैनिफिशरी स्टेट्स मे, Land Seeding – NO दिखा रहा था और इसका मूल वजह हैं –
- इन किसानो का इनके क्षेत्र के पटवारी या जिला / ब्लॉक के कृषि कर्मचारियों के द्वारा Physical Verification नहीं किया गया है।
- और ना ही किसानो ने खुद से प्रयास से किया की पटवारी या जिला / ब्लॉक के कृषि कर्मचारियों के माध्यम से अपना जमींन का Pmkisan के लिए Physical Verification करवाने का प्रयास किया गया जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने, इनके पैसे को जारी नहीं किया। और Land Seeding – NO की वजह से उनके खाते में किस्त के पैसे नहीं आयें।
ऊपर दिए कारण की वजह से हमारे देश के अनेको किसानो को पी.एम किसान योजना के तहत जारी 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिला।
ये भी पढ़ें - PM Kisan Helpline Number - किसान तुरंत पाएं समस्या का समाधान।
PM Kisan Land Seeding Problem कैसे ठीक करें ?
PM Kisan Land Seeding Problem को ठीक करने या करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक के कृषि कार्य से सम्बंधित कर्मचारी या पटवारी से जाकर मिलना होगा।
- साथ ही उन्हें अपने PM Kisan से सम्बंधित Land Seeding No की समस्या को बताना होगा।
- इसके बाद ही वे आपको PM Kisan Land Seeding Problem के समाधान का तरीका बताएंगे।
- और उनके द्वारा बातये गए सभी कागजात को प्रस्तुत करके आप बहुत ही आसानी से इस समस्या का समाधान पा सकते हो।
सरल शब्दों में कहें तो आप अपने ब्लॉक / तहसील में जाइये और उनको अपनी समस्या बताइये, वे आपको समस्या निवारण का तरीका बता देंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमसे टेलीग्राम में जुड़ सकते हो।
Join Telegram ChannelPM Kisan Land Seeding Status कैसे चेक करें ?
PM Kisan Land Seeding Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जो कि pmkisan.gov.in है, पर विजिट करना होगा। वेबसाइट खुलने पर कुछ इस तरह का स्क्रीन आपके सामने दिखाई देगा।
अब आपको बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना है। बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करते ही अगले स्क्रीन पर बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने का 2 तारीका मिलेगा, आप चाहो तो मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हो या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर भी भी चेक कर सकते हो।
हम आपको यहां पर मोबाइल नंबर से चेक करने का तरीका बता रहे हैं। मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना पीएम किसान पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है इसके साथ ही कैप्चा कोड को भी दाल कर गेट डाटा पर क्लिक कर देना है।
गेट डाटा पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरा डिटेल खुल कर आ जाएगा, जो इस तरह का होगा।
इस तरह से आपने PM Kisan Land Seeding Status को देख लिया।
Conclusion about PM Kisan Land Seeding Problem :-
मैं आशा करता हूं इस पोस्ट (PM Kisan Land Seeding Problem - क्या आपका भी Land Seeding No दिखा रहा है ? तुरंत करें ये काम ) को पढ़कर आपको पीएम किसान Land Seeding से संबंधित सारी समस्या का समाधान मिल गया होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद !!
Queries Covered : land seeding in hindi, land seeding, land seeding no in pm kisan, pm kisan land seeding problem, pm kisan land seeding online, land seeding pm kisan, pm kisan land seeding, लैंड सीडिंग इन हिंदी, land seeding:, land seeding in pm kisan, PM Kisan Land Seedeing Meaning in Hindi, PM Kisan Land Seeding ka Matlab,
ये भी पढ़ें - Flipkart Pay Later Kya hai in Hindi ?