PM Kisan Yojana List 2021 - पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021
पी एम किसान योजना लिस्ट: आज आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट निकलना सीखेंगे। किसान सम्मान निधि सूची 2021 की बात करें तो आप इसे किसान सम्मान निधि पोर्टल से देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते है।
इस लेख को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से pm kisan new list 2021 देख पाओगे। अभी भी हमारे देश के बहुत सरे किसान ऐसे है जिन्होंने किसान सामान्य निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्हें जल्द से जल्द इस योजना के लिए आवेदन अपने घर बैठे ऑनलाइन या अपने ब्लॉक में जाकर करा लेना चाहिए। क्योंकि अब तक सातवीं क़िस्त जारी की जा चुकी है मतलब आप (7 *2000) 14000 रूपये घाटे में हो, जिन किसानो ने शुरू में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था उन्हें यह राशि मिल चुकी है।
इसलिए और देर ना करे ताकि आगे आने वाली राशि मिस न हो, और किसान सम्मान निधि पोर्टल में अपना नामांकन सुनिश्चित करें। पं किसान सम्मान निधि पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी जानकारी चाहिए तो आप कँनेट कर बता सकते हो।
पी एम किसान सम्मान निधि योजना सातवीं क़िस्त 25 दिसंबर 2020 को सभी किसानो के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए है। कुल राशि की बात करें तो 18000 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो के कहते में ट्रांसफर किये।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है की किसान सम्मान निधि लिस्ट को कैसे देख सकते अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से।
पी एम किसान योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखे ?
प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना लिस्ट चेक करने के लिए निचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिसे फॉलो कर बहुत ही आसानी से Kisan Samman Nidhi Yojana List 2021 चेक किया जा सकता है।
सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि पोर्टल में जाना है जो की है pmkisan.gov.in आप चाहो तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट पं किसान पोर्टल में जा सकते हो।
Click here To Visit PM Kisan Scheme Portal
पं किसान सम्मान निधि पोर्टल खुलने पर दाहिने साइड पर आप कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देख पाएंगे, अब Farmers Corners के अंदर आपको Beneficiary List पर क्लिक करना है।
अब न्य पेज खुलेगा जो की Beneficiary List under pm kisan के नाम पर होगा, इस तरह का दिखाई देगा। अप्प जिस भी राज्य के निवासी हो या आपको जिस भी राज्य का किसान सम्मान निधि लिस्ट चेक करना हो उस राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।
मेने यहाँ पर राजस्थान राज्य का उदहारण लेके बताया है। आपको अपने राज्य को चुन लेना है। राज्य के बाद उस राज्य के सभी जिले का नाम आपके सामने आ जायेगा। और जिले का नाम सेलेकवत करने पर आपको सब्डिस्ट्रिक्ट का नाम सेलेक्ट करने को खा जायेगा और फिर ब्लॉक को चुन लेना है। ब्लॉक का नाम चुनते ही आपके सामने सभी गांव के नाम आ जायेंगे। उस लिस्ट में से आपको अपने गांव क्वे ना को सेलेट कर लेना है। जैसे ही सभी डिटेल्स को डालकर गेट डिटेल्स पर क्लिक करोगे पी एम किसान सम्मान निधि लिस्ट आपके सामने आ जायेगा कुछ इस तरह से।
PM Kisan Samman Nidhi List से जुडी कुछ प्रश्न एवं उत्तर :
निष्कर्ष प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना लिस्ट के बारे में -
में आशा करता हूँ की इस लेख को पढ़कर आप आप जान गए होंगे की पी एम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2021 कैसे ऑनलाइन चेक करें। कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट में बतायें , हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध हैं।
सम्बंधित खोज - प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि पोर्टल, किसान संबंधी योजना, किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, किसान सम्मान निधि योजना २०१९, किसान सम्मान निधि लिस्ट, किसान सम्मान निधि सूची, किसान सम्मान योजना लिस्ट, किसान सामान्य निधि योजना, किसान सामान्य निधि योजना लिस्ट, पं किसान पोर्टल, पं किसान योजना लिस्ट, पं किसान सम्मान निधि पोर्टल, पं किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, पी एम किसान योजना लिस्ट, पी एम किसान सन्मान योजना,पी एम किसान सम्मान निधि, पी एम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान निधि योजना लिस्ट, पीएम किसान पोर्टल, पीएम किसान योजना लिस्ट, पीएम किसान लिस्ट, पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, पीएम सम्मान निधि योजना लिस्ट,प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट,
No comments:
Post a comment