Check Aadhar Linking Status with Bank Error solution - Technical Exception : Steps to check NPCI linked Bank Account

कैसे चेक करें आधार लिंक बैंक अकाउंट, करें चेक आधार लिंक बैंक स्टेटस, Check Aadhar Link Bank Account Status, Check Aadhaar Bank Link Status Technical Exception

Check Aadhar Linking Status with Bank Error Technical exception Solution : क्या आप भी Aadhar Linking Status with Bank Check करना चाह रहे हो ?

अगर हाँ!! तो या लेख आपकी सहायता कर सकता है। क्योंकि इस लेख में हमने आधार लिंकड बैंक अकाउंट चेक करने का संपूर्ण तरीका बताया है। जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से NPCI linked Bank Account Status देख सकते हो। 

जैसा की हम सब जानते हैं की कुछ दिनों से आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करने में सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, और Aadhar Linking Status with Bank Check करने पर aadhaar bank link status technical exception दिखता था।

लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है। आप और आप नीचे दिए गए स्टेप्स / तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आधार लिंकिंग बैंक स्टेटस चेक कर सकते हो। 

तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Aadhar Linking Status with Bank Status Check कैसे करना है...

How To Check Aadhar Linking Status with Bank - Error Technical Exception Solution | आधार लिंकड बैंक अकाउंट कैसे चेक करें ?

आधार लिंक बैंक स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए लिंक पर क्लिक करना है।

You May Click Here to Check Aadhar Linked Bank Status.

लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज  खुल कर आएगा जो कि कुछ इस प्रकार का दिखेगा।

Enter details to check aadhar linked bank status

अब आपको चुनना है कि आप आधार नंबर के द्वारा अपना बैंक लिंक स्टेटस चेक करना चाह रहे हो या फिर वर्चुअल आईडी के द्वारा। हम आपको यहां पर आधार नंबर के द्वारा चेक करने के तरीके को बता रहे हैं।

आधार नंबर से Aadhar Linking Status चेक करने के लिए अपना आधार नंबर डालना है साथ ही वहाँ पर दिखाए गए कैप्चा कोड / सिक्योरिटी कोड को डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।

सेंड ओटीपी ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जायेगा। अब आपको डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही सबमिट करोगे आपके सामने डिटेल खुलकर आ जायेगा की किस कौनसा बैंक आपके आधार से लिंक है

जैसे ही सबमिट करोगे आपके सामने डिटेल खुलकर आ जायेगा की किस कौनसा बैंक आपके आधार से लिंक है

इस तरह से आपने देखा की आधार लिंक्ड बैंक स्टेटस कैसे चेक करते हैं..

FAQs about Aadhar Linking Status Technical Exception Error Solution :

Ques. How can I check which bank account is linked with Aadhar?

Ans. - इस लेख में हमने बताया है की कैसे आप Aadhar Linked Bank Account Status Check कर सकते हो।

Ques. Can I link my Aadhaar to bank account online?

Ans. - कुछ बैंक हैं जो ऑनलाइन आधार लिंक करने की सेवा प्रदान करती है। और अगर आपके बैंक में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरकर आधार से बैंक लिंक करना होगा।

Ques. Can we check how many bank account linked with Aadhar?

Ans. - जी हाँ !! आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो की कौनसा सा बैंक आपके आधार से  लिंक्ड है। 

Ques. क्या हम चेक कर सकते हैं कि आधार से कितने बैंक खाते जुड़े हैं?

Ans. - जी हाँ !! आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो की कौनसा सा बैंक आपके आधार से  लिंक्ड है।

निष्कर्ष - Aadhar Linking Bank Status Technical Exception Solution : 

आशा करता हूँ इस लेख को पढ़कर आपने आधार से लिंक्ड बैंक स्टेटस चेक करने का प्रोसेस जान लिया होगा। और पहले जो check aadhaar bank link status technical exception दिखता था वह अब नहीं दिखेगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर्क जरूर बताएं। 

धन्यवाद !!

Post a Comment