NPCI form PDF Download | Bank Aadhaar Seeding form for DBT Transfer

NPCI Aadhar Link with Bank Account Form pdf Download for DBT Benefits

NPCI form PDF : क्या आप भी NPCI Aadhaar Seeding for DBT Benefits form pdf  Download करना चाह रहे हो ? अगर हाँ ! तो आप बिलकुल सही जगह पर  आ गए हो।

क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से NPCI form PDF डाउनलोड कर पाओगे (डायरेक्ट डाउनलोड लिंक इस पोस्ट में है )। इसके साथ ही जानोगे की हमे NPCI Mapping की जरुरत क्यों पड़ती है ? हम  NPCI Aadhaar Seeding कैसे करा सकते हैं, DBT Benefits लेने के लिए।

कुछ बैंक ऐसे हैं जो Online NPCI Aadhaar Seeding for DBT का ऑप्शन देते हैं, अगर आपका भी बैंक ऑनलाइन आधार सीडिंग का ऑप्शन देता है तो आप ऑनलाइन घर बैठे कर लें अन्यथा इस फॉर्म को डाउनलोड करके निचे दिए स्टेप्स फॉलो करके करा लें। 

Table of Contents :

🔎 NPCI Mapping क्यों जरूरी है ?

🔎 हम  NPCI Aadhaar Seeding कैसे करा सकते हैं, DBT Benefits लेने के लिए ?

🔎 NPCI Aadhaar Seeding Form Preview & Download Link (English & Hindi):

🔎 Conclusion about NPCI form PDF Download :

NPCI Mapping क्यों जरूरी है ?

NPCI Aadhaar Mapping इसलिए जरूरी है क्युकी इसके बिना हम DBT यानी की Direct Benefit Transfer का लाभ नहीं ले सकते हैं।

और हम सब यह जानते हैं की आज-कल अधिकतर योजना का लाभ DBT माध्यम से ही भेजे जाते हैं जैसे की गैस सब्सिडी और पी.एम किसान के क़िस्त के पैसे भी आजकल  Direct Benefit Transfer के द्वारा ही भेजे जा रहे हैं।

 और अगर हम NPCI Aadhaar Seeding नहीं कराते हैं तो इन सब लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।

हम  NPCI Aadhaar Seeding कैसे करा सकते हैं, DBT Benefits लेने के लिए ?

NPCI Aadhaar Seeding कराने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • निचे दिए लिंक से NPCI Aadhaar Seeding form pdf download करें। 
  • डाउनलोड किये गए फॉर्म को अच्छे और स्वच्छ तरिके से भरकर उसपर सिग्नेचर करके अपने बैंक में जमा करना होगा। 
  • और फिर बैंक अधिकारी उसे वेरीफाई करके आपका NPCI Aadhaar Seeding  कर देंगे जिसके परिणामस्वरूप आप DBT का लाभ ले पाएंगे। 

NPCI Aadhaar Seeding Form Preview & Download Link :

NPCI Aadhaar Seeding Form Pdf Download करने के लिए निचे दिए लिंक का उपयोग करें। 

NPCI form PDF Download | Bank Aadhaar Seeding form for DBT Transfer

एनपीसीआई डीबीटी ट्रांसेक्शन के लिए आधार लिंकिंग फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Download Hindi PDF
Download English PDF

FAQs about NPCI Aadhaar Linking :

QuesWhat is NPCI full form?

Ans.- NPCI का Full Form है : National Payments Corporation of India.

QuesHow do I link my bank account to NPCI?

Ans.- एनपीसीआई से बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए ऊपर दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद सावधानीपूर्वक भरकर बैंक में जमा करके आप अपने बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक करा सकते हो

QuesHow can I check my Aadhaar status in NPCI?

Ans.- बैंक आधार एनपीसीआई लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर से *99*99# डायल करके स्टेटस चेक कर सकते हो

Conclusion about NPCI form PDF Download :

में आशा करता हूँ इस पोस्ट (NPCI form PDF Download | Bank Aadhaar Seeding form for DBT Transfer) को पढ़कर आपको NPCI Aadhaar Seeding से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। और आपने NPCI form PDF Download कर लिया होगा , अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेँट कर जरूर बताएं।

और जरुरतमंदो के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपना NPCI Aadhaar Seeding for Direct Benefit Transfer करा सके।

You May Read Interested in : 

Jharkhand Residential Certificate Application Form pdf Download.

Aadhar Seeding Form Pdf .

Post a Comment