RTI Application Form pdf in Hindi | सूचना का अधिकार आवेदन पत्र फार्म

RTI Application Form Pdf Download Online in Hindi

RTI Format Pdf : क्या आप भी RTI Application Form pdf  या सूचना का अधिकार आवेदन पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाह रहे हो ? 

अगर हां !! तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हमने आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ हिंदी में डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया है जिसकी सहायता से आप सूचना का अधिकार आवेदन पत्र फॉर्म को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।

Download RTI Application Form pdf in Hindi | सूचना का अधिकार आवेदन फार्म
RTI Form Pdf Preview

और साथ ही आप जान पाओगे की आरटीआई क्या होता है, आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं ?

RTI Application Form Pdf Overview :

PDF Name RTI Application Form Pdf
PDF Size 22KB
File Format PDF
Language Hindi
Category Educational Pdf
Source rtionline.gov.in
Home Page Click Here

सूचना का अधिकार - RTI Kya hota hai ?

RTI ka Full Form होता है : Right To Information Act (सूचना का अधिकार अधिनियम).

RTI सूचना का अधिकार - इस अधिनियम को सरकार के द्वारा साल 2005 में आम नागरिकों के लिए लागु किया गया था। इसके तहत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं के राशि का ब्यौरा, व्यवस्थाओं का जानकारी, भ्रष्टाचार का डिटेल्स, फाइलों का विवरण, बजट की जानकारी को आम जनता प्राप्त कर सकते है।

आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?

RTI Application Form pdf डाउनलोड करने के  निचे दिए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हो। सूचना का अधिकार आवेदन फार्म हिंदी एवं अंग्रेजी में डाउनलोड करने का अलग अलग लिंक दिया गया है।

To Download RTI Application Form pdf in Hindi ( You May Click Here )

इस तरह से आपने सूचना का अधिकार आवेदन फार्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लिया।

सूचना का अधिकार प्रथम अपील फार्म PDF :

आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ;

  • सूचना का अधिकार ऑनलाइन आवेदन - RTI Online Apply करने के लिए आपको RTI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको  “Click here for Submit Request” के विकल्प पर क्लीक करके आगे प्रोसीड करना है। 
  • अब आपको  “I have read and understood the above guidelines” पर टिक कर  “Submit”  पर क्लीक करना होगा।
  • क्लीक करने के बाद आपके स्क्रीन पर “Online RTI Request Form" खुल जायेगा। अब आपको सभी डिटेल्स को भरकर अपने एप्लीकेशन को 3000 वर्ड्स में बता देना है। 
  • और अंत में SUBMIT पर क्लीक कर देना है।

इस प्रकार  से आपने आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया। 

Conclusion about RTI Application Form pdf

में आशा करता हूँ इस पोस्ट ( Download RTI Application Form pdf in Hindi | सूचना का अधिकार आवेदन पत्र फार्म ) को पढ़कर आपको सूचना का अधिकार आवेदन फार्म से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताएं। और  इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें।

You May Read This : Railway Group d result Pdf Download 

Post a Comment