Where is My Train App- Check Live Train Running Status, PNR Status & Seat Availability

नमस्कार पाठकों!! आज हम आपको where is my train application के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप Live Train Running Status, PNR Status के साथ ही Seat Availability भी Check कर सकोगे।

where is my train app की Popularity की बात करें तो Google Play Store से 50M+ लोगों के द्वारा Install किये गए हैं। इतना ही नहीं 4.6★ Ratings भी हैं, और 1M+ लोगों ने Review भी दिया है, जिसमें की अधिकतर Positive हैं।
Live Train Running Status Check

यहाँ पर where is my train एप्प के बारे में लिखने का मेरा एक ही मकसद है, की लोग इसके Services का फायदा उठाये। क्यूंकि हमने Live Train Running Status Check करने के लिए बहुत सारे applications एवं Websites को try किया जो ट्रैन की Current Running Status Track करने का दावा करती है, लेकिन कोई भी accurate track नही कर पा रहा था।

तब हमने where is my train application को Install कर Try किया। और इस एप्प को use करने पर हमें पता चला कि यह application Live Train Status के मामले में 99% Accurate Tracking देता है।

और इसके साथ ही अगर आप ट्रेन में हो और आपके मोबाइल में Network नही है फिर भी आप Live Train Running Status Check कर सकोगे, Cell Tower और GPS की मदद से। और इन दो Offline सेवा का आनंद लेने के लिए आपको ट्रैन के अंदर मौजूद होना जरूरी है।

तो अगर आप भी ट्रैन से सफर करने वाले हो, कर रहे हो या करोगे तो आपको इस एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करके स्ख सकते हो। और जब भी जरूरत पड़े आप तुरंत  Current Train Running Status को Check कर सकते हो।

और ऐसा इसलिए भी करना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ ट्रैन की टाइमिंग पार हो जाने से हम स्टेशन ये सोच कर नही जाते हैं, ट्रैन चली गयी होगी। लेकिन कई बार ट्रैन लेट से भी आती है। और कई बार तो हम ट्रैन में बैठे बैठे हमे पता ही नहीं चलता कि हमारा स्टेशन आया या नहीं ओर हम आगे स्टेशन चले जाते हैं। इसलिए अगर आप where is my train app download करके रखोगे तो आपको इन सब दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Unreserved General Train Ticket की Online Booking Mobile से कैसे करें।

अभी फिलहाल where is my train online सेवा का आनंद सिर्फ where is my train application के द्वारा ही लिया जा सकता है, अभी वेबसाइट पर ये सभी सेवाओं का लाभ नही लिया जा सकता।

अगर आप भी Live Train Running Status, PNR Status के साथ-साथ Seat Availability Check करना चाहते हो तो आप where is my train application को Google Play Store से Download कर सकते हो। या Play Store से Download करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप where is my train apk भी Install कर सकते हो।

Final Words:
में आशा करता हूँ कि आपको where is my train application से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट कर जरूर बताएं।

Tags- where is my train, where is my train application, where is my train app, where is my train app download, where is my train online, where is my train apk, where is my train app online, running status of train on mobile, running status of train irctc, running status of train indian railways, running status of train india, running status of train indian railway,

Post a Comment