Unreserved General Train Ticket ki Online Booking कैसे करते हैं ?

हैल्लो Readers!! आज इस पोस्ट में जानेंगे की Unreserved General Train Ticket की Online Booking कैसे करते हैं ? ये तो लगभग सभी लोगों को पता है की Train Ticket की ऑनलाइन बुकिंग या रिजर्वेशन होती है, और अधिकतर लोग लाइन में लगने के झंझट से छुटकारा पाने के लिए अपने ट्रैन टिकट रिजर्वेशन ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही  कर लेते हैं। और अब तो Google Pay Tez App से भी IRCTC एप्प में Train Ticket की Online Booking के लिए Payment किया जा सकता है। जिसे आप हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ सकते हैं।


लेकिन अब रेल यात्री अपनी मोबाइल फोन से General या Unreserved Train Ticket की बुकिंग बहुत ही आसानी से UTS Mobile Ticketing App की सहायता से कर पाएंगे। ये ऐप्प अभी Android, IOS एवं Windows वर्शन के लिए उपलब्ध है। ओर बात करे UTS एप्प की तो ये Indian Railways की Official Android Mobile Ticketing App है Unreserved Train Tickets Book करने के लिए ।

You May Interested in: Where is My Train App- Check Live Train Running Status, PNR Status & Seat Availability

UTS Unreserved Train Ticketing App को Use करने के लिए आपके फोन में GPRS Connectivity यानी कि इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। और साथ ही GPS enabled भी होना चाहिए, अगर आप Paperless टिकट का लाभ लेना चाहते हैं।


UTS Mobile Ticketing App की सहायता से Unreserved Ticket Book करने से पहले जानें कुछ जरूरी चीजें।

आप Paperless ticket की Booking (Book and Travel)  Train के अंदर या Station के अंदर नही कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि आप सिर्फ TTE(Travelling Ticket Examiner) या  TC को देखकर टिकट Book न कर सको।

अगर आप paperless ticket की booking करना चाह रहे हो तो आपको Railway Station परीसर या Railway track से दूर/बाहर रहकर टिकट की बुकिंग करनी है।

और Paper Ticket की Booking (Book and Print)  जरूरी है कि आप  printout ले लें ticket की  चाहे आप  ATVM/CoTVM kiosks या General Booking counters से लें ये आपकी मर्जी। लेकिन ट्रैन में चढ़ने से पहले आपको Paper Ticket के लिए Print लेना जरूरी है।

आइये अब जानते हैं इन्फोग्राफिक्स कि सहायता से की UTS Mobile Ticketing App की सहायता से Unreserved Ticket की Booking कैसे करते हैं?


UTS Mobile Ticketing App की सहायता से Unreserved General Train Ticket की Booking कैसे करते हैं?


Step.1
सबसे पहले आपको UTS Mobile Ticketing App को Open कर लेना है। और फिर अपने UTS Mobile Ticketing एकाउंट में Login कर लेना है। (आप UTS Mobile Ticketing एप्प को इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हो )



(सबसे पहले आपको UTS Mobile Ticketing App या Website में अपना एकाउंट रजिस्ट्रेशन करना है, मतलब आपको अपना एकाउंट बनाना है UTS एप्प में )

 Step.2
जैसे ही Login करोगे अपने UTS Mobile Ticketing App में आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे से आपको  Book Ticket पर क्लिक करना है।

Step.3
जैसे ही आप Book Ticket पर क्लिक करोगे, अगले स्क्रीन पर आपके सामने चार ऑपशन दिखेंगे Normal Booking, Quick Booking, Platform Ticket और  Season Ticket. Unreserved टिकट बुक करने के लिए आपको Normal Booking पर क्लिक कर देना है।

Step.4
अब आपके सामने दो ऑपशन होंगे
a.) Book and Travel (Paperless) - इस टिकट को बुक करने के लिए आपको Railway Station/Track से बाहर रहकर टिकट की बुकिंग करनी है। आप अपने मोबाइल से ही TC को टिकट दिख सकते हो प्रिंट लेने की जरूरत नही है। और साथ ही टिकट को बुक करते समय अपने मोबाइल फ़ोन की GPS को हाई एक्यूरेसी मोड On करना है।

और दूसरा होगा
b.) Book and Print (Paper) - आप इसे कहीं से भी बुक कर सकते हो। लेकिन ट्रेन में चढ़ने से पहले आपको टिकट का प्रिंट लेना जरूरी है, आप प्रिंटेड टिकट को ही TC को दिखा सकते हो। बिना प्रिंटेड टिकट के ट्रेवल करना punishable है।

आप चाहो तो Book and Travel (Paperless) ऑप्शन को चुन सकते हो, ताकि टिकट प्रिंट करने का झंझट न हो।

Step.5
अगले स्क्रीन में आपके लोकेशन के अनुसार आप जिस स्टेशन के नजदीकी हो उस स्टेशन को वहाँ From Station में दिखाया जाएगा, उसे Select कर लेना है। और To Station में आपको जहाँ जाना है, वो Enter कर List से सेलेक्ट कर लेना है। और फिर Done पे क्लिक कर देना है।

Step.6
अब आपको टिकट डिटेल भरना है, कितनो लोगों का टिकीत बुक कर रहे हो, कोन सी टिकट बुक करनी है जैसे कि Ordinary, Mail/Exp या Superfast. जिसे आपको अपने अनुसार चुन लेना है। और Ok कर देना है।

Step.7
अब आपको टिकट Summary दिखाया जाएगा, जिसे वेरीफाई कर आपको Book Ticket पर क्लिक कर देना है। और वहाँ उपलब्ध पैमेंट मेथड से पेय कर देना है।

Step.8
जैसे ही आप Book Ticket पर क्लिक करोगे आपको वहाँ Payment ऑप्शन choose करने को कहा जायेगा, अगर आपके RWallet में बैलेंस नही ह तो आपको Other Payment Option को सेलेक्ट कर लेना है।

Step.9
अब फिर से आपके सामने ये पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Book Ticket पर क्लिक कर देना है, और टिकट प्राइस को पेमेंट कर देना है।

जैसे ही पेमेंट successful होगा, आपका Unreserved Train टिकट की बुकिंग हो जाएगी। जिसे आप Show Booked Ticket जो कि एप्प की होम Screen में उपलब्ध होती है, वहाँ से देख पाओगे।

और इस तरह से आपका unreserved ट्रैन टिकट UTS Mobile Ticketing App की सहायता से बुक हो गया ।

Frequently Asked Questions about General Train Ticket Bookimg :

Q. Can General tickets be booked online?
Ans- Yes, General Tickets can be booked Online.

हाँ जनरल टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। 

Q. How can I book a general ticket in Irctc?
Ans- General Train Tickets can't be booked through IRCTC but You can book your General Train Ticket by UTS Mobile Aplication. You can read here how ?

जनरल टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी से नहीं की जा सकती है, जनरल टिकट की बुकिंग के लिए आपको यूटीएस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा, उसी से कर सकते हो। कैसे करना उसकी जानकारी इस लेख में पढ़ सकते हो। 

Q. What is booking time in Irctc general ticket?
Ans- You can book your General Train Ticket by UTS Mobile Aplication within 3 hours of departure.

जनरल टिकट की बुकिंग आप यूटीएस एप्प से ट्रैन खुलने से तीन घंटे पहले तक कर सकते हो। 

Q. Is General ticket allowed in sleeper class?
Ans- No, General ticket is not allowed in Sleeper Class.

नहीं, जनरल टिकट की बुकिंग से आप स्लीपर क्लास में ट्रेवल नहीं कर सकते। 


Final Words:
में आशा करता हूँ कि आप जान गए होंगे कि  Unreserved Train Ticket की Online Booking कैसे करते हैं, UTS Mobile Ticketing App की सहायता से ? अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट कर हमें जरूर बतायें।

Related Post:

Tags- Unreserved Train Ticket Booking kaise karein app se, General Train Ticket booking app, app to book Local train ticket, how to do booking of general ticket by app, "app for general ticket", "app for general ticket booking", "app to book general train ticket online"

2 comments

  1. Source station se kinti distance honi chahiye
    1. Paperless General Train Ticket ki Online Booking aap Railway Station ke bahar se kar sakte ho..