Whattsap DP का Full Form क्या होता है ? अपना Whatsapp DP कैसे चेंज करें ?

DP Meaning in Hindi || Whatsapp DP Full Form


Whatsapp DP full form in Hindi: क्या आप भी DP Ka फुल फॉर्म जानना चाह रहे हो ? अगर हाँ, तो यह लेख आपके लिए है। क्योकि आज  हम DP ka Full Form बताने वाले हैं। साथ में यह भी बताएंगे कि अपना Whatsapp DP Kaise Change Karte hain ? और इसलिए हमने इस पोस्ट को टाइटल दिया है "DP का Full Form क्या होता है ? अपना Whatsapp DP कैसे चेंज करें ?"

अगर आप भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हो तो आपने भी DP का नाम जरूर सुना सुना होगा, और कई बार तो आपके दोस्त भी मैसेज करते होंगे Nice DP, या aapka DP बहुत अच्छा है। तब शायद आप सोचते होंगे कि ये DP बला क्या होती है। और अगर आपको नही पता तो टेंशन न लें क्योंकि हम आपको आगे बताने वाले हैं।

तो आइए सबसे पहले जनते हैं कि Facebook Dp या  Whatsapp DP का Full Form क्या होता है ? और उसके बाद जानेंगे कि Whatsapp DP कैसे चेंज करते हैं ?

What is the Meaning of DP in Hindi : Whatsapp DP Full Form.

समय और जगह के अनुसार सभी का अलग महत्व और मतलब होता है, ये हम सबको पता है।

और अगर यहां पर DP का बात करें तो,  DP ka Full Form होता है: Display Picture.

ये भी पढ़ें- CBI Full form in Hindi & English.

आपने अपने जिस भी सोशल मीडिया (चाहे वो facebook, Whatsapp, Instagram या कोई और भी हो ) प्रोफाइल में अपना Profile Picture लगाते हो उसे आप Profile Picture या Display Picture कह सकते हो, जो अभी DP के नाम से प्रचलित हुआ है।

तो आप जान गए कि DP Ka FULL FORM kya hota hai? आइये अब आपको बताते हैं कि Whatsapp DP को कैसे Change कर सकते हैं।


How To Change Whatsapp DP or Profile Picture?

Whatsaap के Profile Picture या Display Picture (DP) को बदलने (Change) के लिए नीचे कुछ Steps दिए गए हैं, जिसे फ़ॉलो कर आप Whatsapp DP को बहुत ही आसानी से बदल सकते हो।

सबसे पहले Whatsapp को ओपन कर लेना है, खुलने पर कुछ इस तरह का दिखेगा (नीचे Screenshot में देखें).
DP-Meaning-in-Hindi_DP-Full-Form

अब आपको ऊपर फ़ोटो में दिख रहे Instructions को फॉलो करते हुए दाहिने साइड कार्नर वाले तीन डॉट पर क्लीक करना है। जैसे क्लीक करोगे अब ये स्क्रीन खुलेगा।
DP-Meaning-in-Hindi_DP-Full-Form

अब Setting पर क्लिक करना है। और अगला स्क्रीन ये होगा।
DP-Meaning-in-Hindi_DP-Full-Form

प्रोफाइल पिक्चर में क्लीक करते ही ये स्क्रीन खुलकर आएगा।
DP-Meaning-in-Hindi_DP-Full-Form

अब आपको कैमरे वाले आइकॉन पर क्लीक करना है। जैसे ही क्लीक करोगे आपके सामने तीन ऑप्शन्स आयेंगे और आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार अपना प्रोफाइल पिक्चर चेंज करना चाह रहे हो। उसे सेलेक्ट कर अपने प्रोफाइल पिक्चर को सेलेक्ट कर उसे अपना DP बना लेना है।
DP-Meaning-in-Hindi_DP-Full-Form

तो इस प्रकार आप आपने Whatsapp ka DP bhut ही आसानी से चेंज कर लिया।

Final Words:
में आशा करता हूँ कि आज आप हमारे इस पोस्ट को पढकर जान गए होंगे कि Whatsapp DP या DP का Full Form क्या होता है ? और इसके साथ ये भी समझ गए होंगे कि Whatsapp DP कैसे चेंज करते हैं ? और आपको हमारा आज का पोस्ट "DP का Full Form क्या होता है ? अपना Whatsapp DP कैसे चेंज करें ?" कैसा लगा यह भी कमेंट कर जरुर बतायें। धन्यवाद!!

Related Post:

Post a Comment