यूपी राशन कार्ड कैसे खोजें, निकालें और डाउनलोड करें ? - up fcs ration card @fcs.up.nic.in

UP Ration Card List 2023, राशन कार्ड देखने का वेबसाइट उत्तर प्रदेश, नया राशन कार्ड लिस्ट, खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची, 

UP Ration Card Download : नमस्कार !! आज आप यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे अगर आपको अपना राशन कार्ड नंबर नहीं पता है तू चिंता की कोई बात नहीं हम आपको राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले यह भी बताएंगे और इसके साथ ही अगर आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता है तो राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे निकालते हैं यह भी बताएंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में राशन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरत मंद है। क्योंकि राशन कार्ड के बिना सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं सभी मुक्त सेवाओं का आनंद नहीं लिया जा सकता है या फिर मुफ्त अनाज नहीं प्राप्त किया जा सकता है तो चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं कि (कैसे राशन कार्ड खोजें up का) ya राशन कार्ड कैसे खोजें यूपी का।

यूपी राशन कार्ड को 3 तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है - 

पहला जिलेवार डाउनलोड किया जा सकता है यानी कि आप अपना जिला को फिर अपने तालुका को सेलेक्ट करके आगे प्रोसीड करके डाउनलोड कर सकते हो और 

दूसरा है आपको अपना राशन कार्ड संख्या से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो 

और तीसरा है राशन कार्ड के अन्य विवरण से आने की राशन कार्ड किसके नाम पर है उनके पिता का नाम क्या है जिले का नाम क्या है इस जानकारी देकर भी आप ने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो

#Method 1 - How To Download UP Ration Card with All Details like District, Taluka, etc.? | सभी डिटेल्स डालकर कैसे राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश का, डाउनलोड करे और प्रिंट करें ?

सबसे पहले बात करते हैं जिलेवार कैसे डाउनलोड करना है राशन कार्ड को इसके लिए सबसे पहले आपको

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने, देखने , या प्रिंट करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग पर जाना होगा आप चाहो तो इस लिंक का प्रयोग करके भी उत्तर प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर जा सकते हो लिंक पर क्लिक करते इस लिंक पर क्लिक करते ही fcs.up.gov.in खुल जाएगा वेबसाइट खोलने पर कुछ इस तरह का दिखाई देगा अब आपको अब आप को महत्वपूर्ण लिंक वाले सेक्शन पर जाकर राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करना है


लिंक पर क्लिक करते ही दूसरे विंडो ओपन होगा इसमें आपको अपने जिले को सेलेक्ट कर लेना है जैसे की मैं यहां पर अयोध्या जिले का सेलेक्ट कर के दिखा रहा हूं

जिले को सेलेक्ट करने के बाद आपको टाउन को सेलेक्ट कर लेना है


टाउन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दुकानदार का लिस्ट आ जाएगा उस लिस्ट में से आपको अपने दुकानदार का नाम के सामने पात्र गृहस्थी या अंत्योदय को  सेलेक्ट कर लेना है

अब आपके सामने डिजिटल राशन कार्ड संख्या, के साथ साथ राशन कार्ड कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, खुलकर आएगा।

आपको अपने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर देना है।


राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा अब आप इसे डाउनलोड कर रख सकते हो ya प्रिंट भी कर सकते हैं

#Method 2 - How To Download & Print UP Ration Card with Ration Card Number ? | राशन कार्ड नंबर से कैसे राशन कार्ड खोजें up का, और डाउनलोड और प्रिंट करें


आइये अब जानते  हैं कि राशन कार्ड की पात्रता सूची में अपने राशन कार्ड को कैसे खोजना है इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है वेबसाइट खोलने पर कुछ इस तरह का दिखाई देगा आपको वहां पर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक करना है



राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन आएगा  पहला रहेगा राशन कार्ड संख्या से  खोजे और दूसरा रहेगा राशन कार्ड अन्य विवरण से   खोजे। 
राशन कार्ड संख्या से  खोजे पर क्लिक कर देना है। 


अब आपको अपना राशन कार्ड संख्या और कैप्चा कोड डालकर खोजें पर क्लीक करना है। 
 

खोजें पर क्लीक करते ही  आपका राशन कार्ड आपके सामने खुल जायेगा। जो कुछ  इस तरह  का होगा। अब आप दाहिने साइड ऊपर कोने  उपलब्ध प्रिंट बटन पर क्लिक करके उप राशन कार्ड  डाउनलोड या  अपना राशन कार्ड का प्रिंट भी निकल सकते हो। 



#Method 3 - How To Download & Print UP Ration Card with Ration Card Details ? | राशन कार्ड डिटेल्स से कैसे राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश का, और डाउनलोड और प्रिंट करें ?

युपी राशन कार्ड, राशन कार्ड डिटेल्स से  निकालने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है वेबसाइट खोलने पर कुछ इस तरह का दिखाई देगा आपको वहां पर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक करना है

राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें पर क्लिक करते ही ये स्क्रीन खुलेगा अब राशन कार्ड अन्य विवरण से खोजे पर क्लिक करना है 

राशन कार्ड अन्य विवरण से खोजे पर क्लिक करते ही  पेज खुलेगा जिसमे अप्प्स डिटेल्स माँगा जायेगा जैसे की जिले का नाम, क्षेत्र का नाम, विकास खंड का नाम, कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम हिंदी या अंग्रेजी में, मुखिया के पिता का नाम, और फिर कॅप्टचा कोड डालकर खोजे पर क्लीक कर देना है।  

खोजे पर क्लीक  करते ही आपका उत्तर  प्रदेश का राशन राशन कार्ड आपके सामने खुल जायेगा। जो कुछ  इस तरह  का होगा। अब आप दाहिने साइड ऊपर कोने  उपलब्ध प्रिंट बटन पर क्लिक करके उप राशन कार्ड  डाउनलोड या  अपना राशन कार्ड का प्रिंट भी निकल सकते हो


UP Ration Card HelpLine Numbers | राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर up 2023-

हेल्पलाइन नंबर - 1967 और 14445 

टोल फ्री नंबर - 1800 1800 150 

गेहूँ खरीद से  सम्बंधित प्रश्नों या समस्याओं हेतु व्हाट्सप्प नंबर - 7307182329, 7307193016

गेहूँ खरीद कंट्रोल रूम - 05222288822

Conclusion about UP Ration Card

मैं आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि यूपी राशन कार्ड कैसे खोजें (राशन कार्ड खोजें up), यूपी राशन कार्ड कैसे निकाले, ration card kaise download karen, online ration card kaise nikale,  यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें,और यूपी राशन कार्ड कैसे प्रिंट करें,  अगर आपका अभी भी कोई सवाल है सुझाव है इस पोस्ट से  रिलेटेड तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारे साथ फ्री सर्विस हिंदी डॉट कॉम के साथ और भी नए अपडेट के लिए।  
धन्यवाद !!

Related Search - up ration card download, ration card download up, ration card up, nfsa. up. gov. in, download, ration card up, राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर up 2023, online ration card download up, जन सूचना पोर्टल, राशन कार्ड up, कोटेदार की शिकायत कहां करें up, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up), up ration card, up rashan card, ऑनलाइन राशन कार्ड up, ration card up download, राशन हेल्पलाइन नंबर up, fcs.up.nic.in

2 comments

  1. Thnk u for this important information
    1. Thank you for your valuable feedback.. This type of comment motivate us.