आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले | aadhar card se Vaccine Certificate kaise nikale ?

 Covid Vaccine Certificate Download Online, www.cowin gov.in certificate download

Download COVID-19 Vaccine Certificate : इस लेख को पढ़कर आज आप COVID-19 Vaccination Certificate Download करना सीखेंगे। जैसा की हम सब जानते है की अभी COVID-19 Vaccine  का 1st Dose सभी Senior Citizen  को दिया जा रहा है।



ऐसे में अगर आपने या आपके किसी जानकर ने COVID-19 Vaccination 1st Dose लिया है और वो अपना Vaccination Certificate Download करना चाह रहे है तो बिलकुल भी टेंशन लेने वाली बात नहीं है। क्योकि इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से COVID-19 Vaccination Certificate Download करना बताया है। 


तो बिना समय गवाए चलिए शुरू करते  हैं और जानते हैं की कोविड-19 वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करते हैं ?


How To Download COVID Vaccination Certificate Online | COVID Certificate Download karen in Hindi ?

COVID-19 Vaccination Certificate Download सिर्फ वही लोग  कर sakte हैं जिनका Vaccination हो चूका है। कोविद 19 वेक्सिनेशन आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर या आपके  पंचायत / ब्लॉक / प्रखंड में चलाये जा रहे Vaccination camp में जाकर करा सकते हो / ले सकते हो। 


और अगर आपने  COVID-19 Vaccination करा लिया है तो आपके मोबाइल में एक मैसेज आया होगा, जो कुछ इस प्रकार का होगा । 


तो ये हो गया आपका कन्फर्मेशन मैसेज की हां आपने भी COVID-19 Vaccine 1st Dose कम्पलीट कर लिया  है, अब  Vaccination Certificate download करने के लिए मैसेज में दिए लिंक पर क्लीक करना है, जो की है https://www.cowin.gov.in


लिंक खोलने पर आपके  सामने स्क्रीन खुल जायेगा जो कुछ इस  प्रकार का होगा। 

 अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लीक करना है। मोबाइल नंबर वही  डालना है जो अप्पने रजिस्ट्रेशन के समय या Vaccination के समय दिया था। जैसे ही ओटीपी वेरीफाई करोगे अगला स्क्रीन डैशबोर्ड आपके सामने आ जायेगा जायेगा। 



इस स्क्रीन पर आप जिस व्यक्ती का वक्सीनशन  हुवा है उसका डिटेल देख सकते हो। और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Certificate  पर क्लीक करते ही आपका COVID-19 Vaccination Certificate Downloading हो जायेगा। 



आपका COVID-19 Vaccination Certificate Preview कुछ इस तरह का  दिखाई देगा। 


तो इस तरह से आपने अपना या अपने रिश्तेदार का COVID-19 Vaccination Certificate Online Download कर लिया। 


Conclusion about Downloading COVID-19 Vaccination Certificate Online :

में आशा करता हूँ  की आपने इस पोस्ट "आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले | aadhar card se vaccine certificate kaise nikale" को पढ़कर आप जान गए  होंगे की COVID-19 Vaccination Certificate Download अ Covid Certitificate Download कैसे करते हैं। 


अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो  कमेंट कर जरूर बताये। 

4 comments

  1. 1dos lg gyi pr cartificat nhi milrha kya kre
  2. Number koh gya h reference id nhi h to certificate kaise download kre
  3. Aisa problam kyo ho raha hai
  4. Mera registered number mere pass Nahin hai Bina registered number per OTP jaaye certificate kaise nikal sakte hain