आरिज खान को फाँसी की सजा - Batla House Encounter in Hindi

कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर में दोसी आरिज को फाँसी की सजा सुनाई। 

Batla House Encounter in Hindi : बाटला हाउस एनकाउंटर में आरोपी Ariz Khan को फांसी की सजा सुनाई गयी। कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर केस कहा। इंस्पेक्टर Mohan Chand Sharma की हत्या के आरोप में Ariz Khan को फाँसी की सजा  सुनाई गयी है।

 
batla-house-encounter-in-hindi
Image Source - Twitter 

2008 में हुए Batla House Encounter Case मामले में साकेत कोर्ट , दिल्ली ने Ariz Khan को फांसी की सजा के साथ ही 11 लाख का जुरमाना भी लगाया। कुछ दिन पूर्व ही Ariz Khan को कोर्ट ने दोसी करार दिया था और 15 मार्च को सजा सुनाने की बात कहि गयी थी। 


Ariz Khan इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा हुवा था। और 2008 में हुए batla house encounter case में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चाँद शर्मा की हत्या कर दी थी। और एनकाउंटर के दौरान आरिज़ खान घटना स्थल से भाग गया था। और तभी से  भगोड़ा घोसित कर दिया गया था।  खान को 14 फरवरी  2018 को पकड़ा गया और तब से उसपर मुकदमा चल रहा था।
यही है batla house encounter case.

What is Batla House Case in Hindi ?

Post a Comment