Simple way To Get Aadhar Number by Mobile Number

:Download Aadhar Card with Mobile Number Only:

download-aadhar-with-mobile-number

Aadhar Card Download by Mobile Number : नमस्कार !! हम आज आपसे बात करेंगे की कैसे आप अपने मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करे सकते हो? कई बार ऐसा होता है की हम अपना आधार  कार्ड नंबर भूल जाते है. आप भी अपना आधार कार्ड नंबर भूल गए हैं तो आप भी निचे बताये तरीके का उपयोग कर आसानी से अपना आधार कार्ड नंबर सिर्फ अपने मोबाइल नंबर के साथ अपना  नाम , ईमेल आईडी, और कॅप्टचा कोड को एंटर कर आसानी से अपने आधार कार्ड नंबर को फिर से प्राप्त कर सकते हो.   Aadhar Card को सिर्फ मोबाइल नंबर से Download करने करने क लिए आपको निचे दिए कुछ सरल तरीके को फॉलो करना है. तो बिना देर किये चलिए शुरू करते हैं और जानते है की कैसे हमको डाउनलोड करना है?



How To Download Aadhar Card with Mobile Number Only ?


आधार कार्ड  को सिर्फ मोबाइल नंबर से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा, उसके बाद आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID  सेक्शन विजिट करना होगा , आप चाहे तो निचे दिए लिंक पर  क्लिक कर के भी विजिट कर सकते हो।

Click here To Visit the Aadhar Retrieve with Mobile Number or Email Address Page.

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करते ही एक नया  पेज खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप क्या प्राप्त करना चाह  रहे  हैं? 
  • आधार नंबर (यूआईडी ) Aadhar Number.
  • एनरोलमेंट नंबर (ईआईडी ) Enrollment Id.
आप जिस भी डाटा को रिकवर करना चाह रहे हो उस पर टिक कर देना है. टिक कर देने के बाद आपसे कुछ पर्सनल डाटा क बारे में पूछा जाएगा , जिसमे की आपका नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर इसके साथ ही आपको कॅप्टचा कोड को एंटर कर देना है।
** आपको वही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करना है , जो की आपके आधार से लिंक्ड हो अन्यथा आप इस सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।  

सभी डाटा को सावधानी पूर्वक डालने के बाद आपको गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूआईडीएआई के तरफ से ओटीपी आ जायेगा जिसे आपको निर्दिस्ट स्थान पर दाल देना है और साथ ही वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कर देना है। 

 आपका ओटीपी वेरीफाई होगा आपके स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा " Congratulations!! Your Aadhar Number is Sent To Your Mobile Number " जिसका मतलब है की आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज  दिया गया है। 

निष्कर्ष  Download Aadhar Using Mobile Number के बारे में :

में आशा करता हूँ की आपको आधार कार्ड को  सिर्फ मोबाइल नंबर से कैसे  डाउनलोड करते है की सारी जानकारी दे पाया हूँ , अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट कर जरूर बताएं। और हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी (Mobile Number se Aadhar Card ko Kaise Download karte hain) यह भी हमे जरूर बताएं। और अदि यह जानकारी ( Simple Method To Download Aadhar Card by Mobile Number ) अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।




Post a Comment