MP Gaon Ki Beti Yojana Application Form PDF

गांव की बेटी योजना फॉर्म 2023 pdf | MP Gaon Ki Beti Yojana Form PDF

MP Gaon Ki Beti Yojana Form - मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा Gaon ki Beti Yojana चलाई जा रही है जिसके तहत राज्य के गरीब छात्राओं के लिए ₹500 प्रति महीने आर्थिक सहायता प्रदान किये जायेंगे, और यह सहायता राशि सीधे छात्राओं के बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे। और इस राशि का उपयोग करके छात्राएं अपनी शिक्षा की इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं।


गांव की बेटी योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन या फिर,गांव की बेटी योजना फॉर्म 2023 pdf  (  Gaon ki Beti Yojana Form ) डाउनलोड करने होंगे, जिसे आप नीचे दिए लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हो।


Table of Contents :

🔎 गांव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म PDF Download - Brief info

🔎 Eligibility & Required Documents for MP Gaon Ki Beti Yojana Form Download

     🔎 गाँव की बेटी योजना के लिए पात्रता मानदंड - Eligibility Criteria

     🔎 गाँव की बेटी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज -Required Documents

🔎 एमपी गाँव की बेटी योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाऊनलोड कैसे करे ?

🔎 एमपी गाँव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

🔎 निष्कर्ष, गाँव की बेटी योजना के बारे में


गांव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म PDF Download - Brief info

  • लाभुक राज्य - मध्य प्रदेश
  • योजना से लाभ - आर्थिक सहायता
  • लाभार्थी - गाँव की छात्राएं
  • गाँव की बेटी योजना का उदेश्य - लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • आर्थिक सहायता राशि - 500 रूपये 10 महीने तक
  • आधिकारिक वेबसाइट - scholarshipportal.mp.nic.in
  • Download - Gaon Ki Beti Yojana Application Form PDF

Download MP Gaon Ki Beti Yojana Application Form PDF


Eligibility & Required Documents for MP Gaon Ki Beti Yojana Form Download


गाँव की बेटी योजना के लिए पात्रता मानदंड - Eligibility Criteria


✔ आवेदक छात्रा मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।

✔ कक्षा 12 की परीक्षा में बालिका ने 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये होने चाहिए।

✔ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बीपीएल परिवारों की छात्रा इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

✔ बीएफ सहायता राशि प्रत्येक वर्ष 10 महीनों तक प्रदान की जाएगी।

✔ इसके लिए समग्र आईडी का होना आवश्यक है।


गाँव की बेटी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज -Required Documents


✔ निवास प्रमाणपत्र /रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट

✔ आधार कार्ड

✔ आय प्रमाण पत्र / इनकम सर्टिफिकेट

✔ 12 वीं कक्षा की अंक पत्रिका या मार्कशीट

✔ बैंक पासबुक की ज़ेरॉक्स कॉपी

✔ जाति प्रमाण पत्र /कास्ट सर्टिफिकेट

✔ जन्म प्रमाणपत्र / बर्थः सर्टिफिकेट

✔ मोबाईल नंबर

✔ हाल ही का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो

✔ समग्र आईडी 

✔ वर्तमान कॉलेज आईडी


एमपी गाँव की बेटी योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाऊनलोड कैसे करे ?

गांव की बेटी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हो। इस आवेदन को जमा करने करके आप भी अपनी बच्चियों / छात्राओं के लिए बच्चों के लिए प्रतिवर्ष ₹500 रुपये 10 माह तक लाभ ले सकते हैं।


एमपी गाँव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?


एमपी गांव की बेटी योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर लॉगऑन करना है।


आपको स्टूडेंट कॉर्नर पर जाना है, स्टूडेंट कॉर्नर के अंदर ही रजिस्टर योरसेल्फ का एक ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लीक करना है ।


उसके बाद आपको मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में रजिस्टर करने का पेज खुल जाएगा। 


यहां पर आप अपना आधार नंबर डालकर "Proceed- Check & Verify"  पर क्लिक करके आधार वेरीफाई करने का मोड चुनकर आगे बढ़े या सेंड OTP पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हो। 


अब आपके सामने एमपी गांव की बेटी योजना का पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको पूरी सावधानी बरतते हुए सभी डिटेल्स को भरना है और पंजीकरण करें पर क्लिक करना इस तरह से आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।


निष्कर्ष, गाँव की बेटी योजना के बारे में 

मैं आशा करता हूं इस पोस्ट (गांव की बेटी योजना फॉर्म 2023 pdf | Download MP Gaon Ki Beti Yojana Application Form PDF) को पढ़कर आपको  एमपी गांव की बेटी योजना के बारे में पूरी  जानकारी मिल गई होगी और आपने एमपी गांव की बेटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड भी कर लिया होगा अगर आपको कुछ सवाल है सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहे फ्री सर्विस हिंदी डॉट कॉम  के साथ।


ये भी पढ़े - IGNOU Assignment Front Page PdF Download

               शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Post a Comment