Telangana Aasara Pension Application form PDF

Aasara Pension Application form, Telangana TS Aasara Pension Apply Online, Telangana Aasara Pension Application form PDF

Aasara Pension Application Apply form : नमस्कार आज हम तेलंगाना आसारा पेंशन  के बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट को पढ़कर आप जानेंगे कि तेलंगाना पेंशन क्या है?, तेलंगाना पेंशन आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए?, तेलंगाना एप्लीकेशन फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?, तेलंगाना पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, तेलंगाना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड करें?, तेलंगाना पेंशन स्टेटस इंक्वायरी कैसे करें के साथ -साथ और भी बहुत कुछ जानेंगे। तो  चलिए शुरू करते हैं। 

Table of Content :

Telangana Aasara Pension Brief Info.

What is Aasara Pension ?

Telangana Aasara Pension Eligibility Details.

Download Telangana Aasara Pension Application form PDF ?

Aasara Pension Apply Online Process in Hindi ?

Telangana Aasara Pension Self  Declaration form Download 

TS Aasara Pension Status Enquiry.

Conclusion about Aasara Pension.

Telangana Aasara Pension :

  • राज्य - Telangana
  • योजना - Telangana Aasara Pension
  • योजना से लाभ - आर्थिक लाभ
  • लाभुक - तेलंगाना के जरूरतमंद लोग 
  • ऑफिसियल वेबसाइट - www.aasara.telangana.gov.in
  • Telangana Aasara Pension Form PDF- Download Now

What is Aasara Pension ?

आसारा पेंशन तेलंगाना सरकार के द्वारा लांच की गई वृद्धजनों को आर्थिक लाभ पहुंचाने की योजना है इसमें सिर्फ वृद्धजन ही  शामिल नहीं है इसमें बीड़ी मजदूर, Widow, Disabled, टोडी टॉपर, विवर, सिंगल वूमेन, सभी शामिल है।

Telangana Aasara Pension Eligibility :

Old Age Pension Eligibility -

ओल्ड एज पेंशन के लिए के लिए आवेदक के पास आधार होना चाहिए। 

आवेदक की उम्र 65 वर्ष या 65 वर्ष से अधिक होना चाहिए। 

आवेदक का अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, बैंक का आईएफएससी कोड और बैंक ब्रांच की जानकारी होनी चाहिए। 

आवेदक एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

एक परिवार में एक ही व्यक्ति को पेंशन का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें - एमपी गाँव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म डाऊनलोड कैसे डाऊनलोड करें ?

Widow Pension Eligibility -

आवेदक की उम्र 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।

widhwa Pension के लिए आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए। 

हसबैंड डेथ सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

बैंक अकाउंट होना चाहिए आईएफएससी कोड और बैंक ब्रांच की जानकारी भी होनी चाहिए। 

आवेदक का एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। 

एक परिवार में एक ही लाभुक तेलंगाना आसरा पेंशन की लाभ ले सकेंगे। 

Disabled Pension Eligibility -

divyang Pension k liye aawedk k pas के लिए  अपना आधार कार्ड होना चाहिए। 

आवेदक का Sadarem सर्टिफिकेट चाहिए। 

डिसेबिलिटी जो है 40% से अधिक होनी चाहिए। 

बैंक अकाउंट होना चाहिए इसके साथ ही बैंक आईएफएससी कोड अपने ब्रांच की जानकारी होनी चाहिए। 

मोबाइल नंबर की आवश्य्कता होगी।

एक से अधिक लोग एक परिवार के इस योजना का लाभ ले सकेंगे 

सुनने की क्षमता 51% से अधिक होनी चाहिए।

Pension Eligibility for Toddy Topper -

Tadi worker के लिए आवेदक के पास अपना आधार नंबर होना चाहिए। 

आवेदक की उम्र 50 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए। 

आवेदक के पास Toddy Topper Card होना चाहिए। 

आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए। 

आवेदक का अपना मोबाइल नंबर होने चाहिए एक परिवार में एक ही लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

Pension Eligibility for Weaver-

bunkar pension  के लिए योग्यता आवेदक का अपना आधार कार्ड होना चाहिए। 

आवेदक की उम्र 50 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। 

विवर्स कार्ड होना चाहिए। 

अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए। 

मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

Beedi Maker Telangana Pension Eligibility -

बीड़ी मजदूर के लिए के पास अपना आधार नंबर होना चाहिए। 

labhuk की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए। 

बैंक अकाउंट होना चाहिए। 

मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

एक परिवार के दो सदस्य पेंशन का योजना का लाभ ले सकेंग।

Single Women TS Pension Eligibility -

सिंगल वूमेन के लिए  आवेदक की उम्र 35 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 

अविवाहित महिला के लिए। 

विवाहित महिला के लिए डायवर्ट स्कॉर्पियो होना चाहिए। 

बैंक खाता होना चाहिए। 

मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

एक परिवार की एक ही लेडी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

Download Telangana Aasara Pension Application form PDF ?

तेलंगाना आसारा पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म को बहुत ही आसानी से हमारी वेबसाइट फ्री सर्विस हिंदी डॉट कॉम से डाउनलोड किया जा सकता है पेंशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको बस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है और आपका आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

Aasara Pension Apply Online Process in Hindi ?

 तेलंगाना आसारा पेंशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको तेलंगाना पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा आप चाहो तो इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट पेंशन रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हो।

अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाएगा आपको मोबाइल नंबर इंटर कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है बस एक ओटीपी इंटर कर अपने पीएफ पेंशन फॉर्म को भर देना है। 

Telangana Aasara Pension Self  Declaration form Download :

तेलंगाना पेंशन आवेदन करने के लिए आपको एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म पर साइन करके भी अपलोड करना होगा या जमा करना होगा टीएस तेलंगाना पेंशन सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो। 

TS Aasara Pension Status Enquiry : 

अगर आपने भी तेलंगाना आसरा पेंशन के लिए आवेदन किया था तो अब आप अपने पेंशन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हो।  

पेंशन आवेदन की स्तिथि को जानने के लिए आप यहाँ क्लीक करके  सकते हो -https://gwmc.gov.in/pensions/PensionStatus.aspx

Conclusion about Aasara Pension

में  आशा करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़कर आपको तेलंगाना आसरा पेंशन के  बारे में सारी जानकारी  गयी होगी। अगर आपका कोई सवाल या  सुझाव हो इस पोस्ट से  जुडी हुई तो कमेंट कर जरूर बताएं।  धन्यवाद् !!

Post a Comment