PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें ?

PVC Plastic Aadhar Card Online Order करें और घर पर पाएं 

PVC Aadhar Card Online Order : UIDAI  यानि की Unique Identification Authority of India ने एक नया फीचर लांच किया है जिसके अंतर्गत आप  PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर कर सकते हो।



अब आप  पूछ सकते हो की PVC Aadhar Card क्या बला है भाई ? तो सरल शब्दों में बताएं तो ये आपके ही आधार कार्ड को PVC Plastic Card  में Print करके देगा, मोटा मोती समझ लीजिये जैसा पैन कार्ड रहता है न वैसे ही कार्ड पर आपका आधार कार्ड प्रिंट होकर आ जायेगा  कूरियर के द्वारा आपके घर पर ।

अब तो आपके मन में आ रहा होगा - भाई ये तो  बढ़िया है लेकिन आएगा कैसे ? और पैसे वगेरा भी देने पड़ेंगे क्या ? 



तो आपके सवाल का जवाब है 'हाँ' Plastic Aadhar Card के लिए मात्र 50 रूपये पेमेंट करने होंगे जिसमे जीएसटी एवं कूरियर चार्ज शामिल होंगे।  मतलब सिर्फ 50 रुपया का भुगतान कर आप PVC Aadhar Card Online घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बहुत ही आसानी से आर्डर कर सकते हो।

pvc aadhar card, print aadhar online,

तो चलिए बिना समय व्यर्थ करते हुए जानते हैं की  Aadhar  PVC Card ऑनलाइन कैसे आर्डर करते हैं। 


PVC Aadhar Card Online Order | पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करें ?

सबसे पहले आपको युआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप चाहो तो निचे लिंक पर  क्लिक करके भी विजिट कर सकते हो। 

Click Here.


वेबसाइट ओपन होने पर आपको अपने माउस कौर्सर को My Aadhar पर लेकर जाना है।  वह पर आपको बहुत सरे ओप्तिओंस दिखेंगे उसमे से आपको Order Aadhar PVC card  पर क्लिक करना है। 


या फिर सीधे आप इस लिंक पर भी जा सकते हो। - यहाँ क्लिक करें


क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको ऑप्शंस  दिखेंगे की आप अपने आधार प्लास्टिक कार्ड को इन तीनो 

  • Aadhar Number 
  • Virtual id 
  • Enrollment id 
की सहायता से आर्डर कर सकते हो। 
आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी डिटेल्स के आधार पीवीसी कार्ड को आर्डर  कर सकते हो। 

में यहाँ  पर आपको आधार नंबर की सहायता से प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करना  हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर डालना है  और सिक्योरिटी यानि कॅप्टचा कोड को भरना है। 

अब अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो Send OTP पर क्लिक करना है। 

और अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको My Mobile Number is Not Registered पर    टिक  करना है । 

टिक  ✓ करते ही आपको Mobile Number डालने को कहा  जायेगा अब कोई भी मोबाइल नंबर, जो आधार से लिंक नहीं है उसे भी डालकर अपने आधार प्लास्टिक प्रिंट  को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हो।  

Mobile Number डालने के बाद  अब Send OTP पर क्लिक कर देना है।  अब आपके Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट कर सबमिट पर क्लिक कर देना है। 

सबमिट करने पर आपके सामने आधार कार्ड का प्रीव्यू शो होगा अगर आपका Mobile Number आधार   से लिंक होग तो। 

 अब आपको Make Payment पर क्लिक 50 रुपया का पेमेंट कर  देना है। पेमेंट किसी  उपलब्ध पेमेंट मेथड  से किया जा सकता है जैसे की क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड ूपीआई  या फिर अन्य। 

पेमेंट Sucessful होने पर आपके सामने पेमेंट डिटेल्स खुल कर आ जाएगी अब आपको अपने SRN Number को नॉट करके रख लेना है। 

जिसकी सहायता से आप अपने आधार प्लास्टिक ऑनलाइन  प्रिंट की स्टेटस को चेक कर सकते हो। 

Final Words about Aadhar Smart Card 

में आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे की  PVC Aadhar Card Online कैसे प्रिंट करवाते है ? अगर आपका इस पोस्ट "Aadhar Smart Card Online Order  कैसे करें ?" से जुडी कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट कर जरूर बताएं। 


और इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी अपना Aadhar PVC Card Online Order कर सके।

धन्यवाद् !! बने रहे FreeServiceHindi.com के साथ। 

Tags:- "onlineaadharprint", "aadhaar print near me", "aadhaar print service"

Post a Comment