अब जिओ से दूसरी कंपनी के सिम पर फ्री कॉल नहीं होगा।
अब नए नियम के अनुसार, 10 अक्टूबर के बाद रिचार्ज करने पर दुसरे कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए देने होंगे 6 पैसे प्रति मिनट। हालांकि अगर आप जिओ नम्बर पर कॉल करोगे तो कोई भी चार्ज नही देने होंगे। ये नियम 10 अक्टूबर 2019 से लागू होना है।
जिओ द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, अब IUC टॉप उप से रिचार्ज कर ही आप दूसरे कंपनी के नम्बर पर कॉल कर पाओगे। और जिओ के अनुसार रिचार्ज करने पर आपको एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड कर इस IUC टॉप उप रिचार्ज को एक्विलाइज़ कर दिया जाएगा।
और Jio द्वारा IUP टॉप अप नया प्लान इस प्रकार है:
ये पूरा मामला है IUC यानी कि Interconnect Usage Charge का, और अगर बात करें IUC की तो ये एक ऑपरेटर के द्वारा दूसरे ऑपरेटर को भुगतान की जाने वाली राशि है।
उदाहरण के लिए - जब एक टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहकों को आउटगोइंग कॉल करते हैं तब IUC का भुगतान कॉल करने वाले ऑपरेटर को करना पड़ता है।
और IUC शुल्क का निर्धारण TRAI यानी कि Telecom Regulatory Authority of India के द्वारा की जाती है। जो कि 1 अक्टूबर 2017 को 14 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment