Amazon Flex क्या है ? Amazon Flex Join कर पैसा कैसे कमाएं ?

Hello Readers!! आज बात करेंगे Amazon Flex के बारे में। और Amazon Flex से ही जुडी कुछ प्रश्नों के जवाब जानेंगे जैसे कि Amazon Flex क्या है, Amazon Flex में Apply / Join करने के लिए के Eligibility क्या होनी चाहिए, Amazon Flex के Benefits क्या - क्या है, Amazon Flex के लिए Registration कैसे करें ?


जैसा कि हम सब जानते हैं कि Amazon Flex, Amazon की ही एक service है, और अब यह India में भी लांच की जा रही है।

अभी शुरुवात में यह सर्विस कुछ शहरों तक ही सीमित हैं जैसे कि Bengaluru, Delhi, Hyderabad, Jaipur और Mumbai. अगर आप Amazon Flex Join करना चाह रहे हो तो शुरुआत में आपको इन्ही शहरों में काम करना पड़ेगा। या प्रतीक्षा कर सकते हो आपके शहर में लॉन्च होने का।

अगर Part Time काम कर पैसा कमाना छह रहे हो तो ये आपके लिए बहुत ही बढ़िया मौका है पैसा कमाने का। क्योंकि इसमें अपने सुविधा अनुसार समय का चयन कर आप पैसा कमा सकते हो।
Amazon flex, amazon flex kya h, amazon flex join kese kre,

What is Amazon Flex ? Amazon Flex क्या है ?

Amazon Flex, Amazon India के द्वारा ही लांच की गई Delivery Partner Service है। Amazon Flex इसके नाम से पता लगता है, Time की Flexibility रहेगी। मतलब आपको अपने अनुसार Time Slot को Choose करना होता है जब आप Free हो।

Amazon Flex में Amazon के Parcel को आपको Deliver करने होते हैं और इसमें आप ₹120 से ₹140 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से कमा सकते हो।


Amazon Flex में Apply / Join करने के लिए के Eligibility होनी चाहिए ?

उम्र 18+ वर्ष होना चाहिए।

Android Phone होना चाहिए जिसमें कम से कम Android Version 6.0 या 2GB RAM होना चाहिए।

आपके Mobile में camera flash, GPS location services, साथ ही active SIM होना चाहिए जिससे की आप voice Call कर सको और data connectivity Internet चलना चाहिए।

दो पहिया बाइक होना चाहिए जो सभी law और safety requirements को fulfill करता हो।

आपके पास Driving License, Registration Certificate (RC), Insurance Certificate और Pollution (PUC) certificate भी होना चाहिये।

 PAN (Permanent Account Number) Card होना जरूरी है।

Savings या एक Current Bank Account होना चाहिये ।


Amazon Flex के Benefits क्या - क्या है ?

देखा जाए तो अमेज़न फ्लेक्स के बहुत सारे फायदे हैं जिसमे से कुछ हम यहाँ पर शेयर कर रहें हैं।

Great Earning - यहाँ पर आप ₹120 रुपये से  ₹140 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कमा सकते हो।

Flexible Hours - Available Time Block से आपको अपने सुविधा अनुसार कुछ भी चुन लेना है। और अपने सुविधा अनुसार उसे पूरा कर लेना है।

Be Your Own Boss - सच में। क्योंकि इसमें आपको किसी के अंदर काम नही करना होता है। सप्ताह में सात दिनों में से कभी भी कम करो और वो भी अपना बॉस बनकर।



Amazon Flex के लिए Registration कैसे करें ?

जैसा हमने ऊपर बताया की अभी अमेज़न फ्लेक्स भारत के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है जैसे कि Bengaluru, Delhi, Hyderabad, Jaipur और Mumbai, अगर आप इन शहरों से हो तो आप अमेजन फ्लेक्स से जुड़कर पैसे कमा सकते हो।

या अगर आप किसी अन्य शहरों से ताल्लुक रखते हो तो आपको ििनतजार करना पड़ सकता है, लेकिन आप रेजिस्ट्रेशन कर सकते हो। और जब आपके शहर में यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी तब आप इसका फायदा उठा सकोगे।

Amazon Flex में रेजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक कर अमेज़न फ्लेक्स की वेबसाइट पर जाकर आपको सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना है। और रजिस्टर कर लेना है।

Final Words-
में आशा करता हूँ कि आपको Amazon Flex से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

Post a Comment