How To Check Lok Sabha Election Result 2019 ?

Lok Sabha Election Result 2019

क्या आप लोकसभा चुनाव परिणाम को जानने को उत्सुक हैं ? जाहिर सी बात है, क्यों नही होंगे - हर कोई उत्साहित है चुनाव परिणाम जानने को।


और ऐसे में अगर आप जानना चाह रहे हो कि आपके लोकसभा सीट में किसे कितने मत मीले या कौन कितने वोट से आगे है ? ये जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ते रहें क्योंकि हम यहाँ पर बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने लोकसभा सीट के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं या किसी दूसरे लोकसभा सीट की भी रिजल्ट आप देख सकते हैं।

How To Check Lok Sabha Election Result 2019 ? 


लोकसभा चुनाव परिणाम देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1.
सबसे पहले आप इस लिंक ( http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS274.htm?ac=4 ) पर जाना है।


Step 2. 
लिंक के खुलते ही कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा।

अब आपको सबसे पहले अपने राज्य को सेलेक्ट करना है, और फिर अपने लोकसभा क्षेत्र को।

Step 3.
जैसे ही Select करोगे आपके लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा।

Conclusion:
तो इस तरह से आप अपने Lok Sabha Election Result को चेक कर सकते हो। अगर आपको अपने लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को चेक करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे कमेंट कर जरूर बताएं। धन्यवाद!!

Post a Comment