राशन कार्ड कैसे निकाले, देखें और डाउनलोड करें ? [ Bihar, Jharkhand ]

Download Ration Card Online, राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड करें, अपना राशन कार्ड कैसे देखे, Ration Card Number se Ration card Kaise nikale, ration card kaise nikale pata kare, ration card ka print kaise nikale, 

Online Ration Card Download कैसे करें: आज आप सीखेंगे कि ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे निकालते हैं ? साथ ही जानेंगे की राशन कार्ड नंबर नहीं पता होने पर राशन कार्ड कैसे निकालते है ? और कैसे डाउनलोड करेें ?,

और ये बताना जरुरी भी था क्योंकि FreeServiceHindi.com के बहुत सारे  पाठकों के ईमेल और मैसेज आ रहे थे और पूूूछ रहे थे कि  Online Ration Card Number kaise nikale,  या राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके अपना राशन कार्ड कैसे देखे और राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, तो चलिए जानते हैं राशन कार्ड कैसे निकाले और साथी ही राशन कार्ड से जुडी और भी बातें। 

इस लेख को पढ़कर ration card number se ration card kaise nikale ये तो जानेंगे ही, साथ ही  यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है, या आप अपना राशन कार्ड नंबर भूल गए हैं तो चिंता न करें क्योंकि मैं आपको यह भी बताऊंगा कि राशन कार्ड नंबर नहीं है तो राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें।

आज आप सभी राज्यों का राशन कार्ड निकलना और डाउनलोड करना सीखेंगे तो चलिए सबसे पहले जानते हैं बिहार  राज्य का राशन कार्ड कैसे निकाले ?

#1 बिहार राज्य का राशन कार्ड कैसे निकाले और प्रिंट करें  ?

बिहार राज्य राशन कार्ड सूचि डाउनलोड करने के साथ साथ आप अपना राशन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हो।  बिहार राज्य राशन कार्ड डाउनलोड करने के निचे कुछ सरल तरीके बताये गए हैं जिसे फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से बिहार राज्य राशन कार्ड डाउनलोड कर  सकते हो।  तो चलिए शुरू करते हैं। 

यदि आपको अपना राशन कार्ड नंबर नहीं पता है तो इस तरीके को फॉलो करें -

बिहार राज्य राशन कार्ड देखने, निकलने, डाउनलोड करने या प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट  epds.bihar.gov.in पर विजिट करना है।

आप चाहो तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लीक करके भी जा सकते हो। 

You May Click on Below Link  to Check Bihar Ration Card List 2023-  http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx

इस लिंक को खोलने के बाद, बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का वेबसाइट खुलेगा जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

अब आपको dropdown  मेनू से अपने जिले को चुन लेना है, आप जिस भी जिले की राशन कार्ड सूचि देखना चाहते हो या उसे डाउनलोड कर  प्रिंट करना चाहते हो। उसे जिले को चुनकर Show पर क्लीक कर देना है। 

यहाँ पर हमने पटना जिले का उदहारण के तोर पर बताया है , आप अपने जिले को चुने। अब आपके सामने पटना जिले में कितने ग्रामीण छेत्र (Rural) या शहरी छेत्र ( Urban|) में राशन कार्ड सभी डिटेल्स खुल जायेंगे। अगर ग्रामीण छेत्र का राशन कार्ड निकलना है तो Rural पर क्लिक करना है और शहरी के लिए शहरी के लिए शहरी के लिए Urban पर। 

अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

अब ब्लॉक वाइज डिटेल आपके सामने आ जायेगा।  आप जिस ब्लॉक के रहने वाले है उस ब्लॉक को चुन लेना है। 

अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

ब्लॉक को चुनने के बाद उस ब्लॉक में सभी पंचायत की सूचि आपके सामने खुल जाएगी अब आपको अपने पंचायत को चुन लेना है। 

अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

पंचायत को चुनने के बाद आपके सामने उस पंचायत में आने वाले सभी गाँव का नाम आपके सामने आ जायेगा। अब आपको उस लिस्ट में से अपना गांव का नाम को चुन लेना है। 

अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

गाँव के नाम  पर क्लीक  करते ही उस गांव के सभी राशन कार्ड की सूचि आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी।  अब आपको अपने परिवार के मुखिया के नाम को खोजना है और उसके सामने वाले कार्ड नंबर पर क्लॉक कर देना है। 

अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

कार्ड नंबर पर पर क्लिक्क करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने खुल जायेगा  जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा।    


अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले,

आप चाहो तो इसे डाउनलोड कर रख सकते हो या प्रिंट भी कर सकते हो। राशन कार्ड प्रिंट करने के लिए "Print Page" पर पर क्लीक कर अपने राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते हो। । 

#2 झारखण्ड राज्य का राशन कार्ड कैसे निकाले और प्रिंट करें  ?

नीचे कुछ सरल तरीके हैं जो आपको झारखंड राज्य के राशन कार्ड को डाउनलोड करने में मदद करेगा और राशन कार्ड नंबर को भी खोजने में भी सहयोग करेगा।

● झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?● सीएससी केंद्र ऑनलाइन कैसे खोलें और पैसा कमाएं।● आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें।

Ration Card Number se ration Card Nikale और Download Kare || अपना राशन कार्ड कैसे निकालें ?



इन Simple Steps ko follow करके आप झारखंड राज्य की राशन कार्ड पीडीएफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं। Online Ration Card Download या apna ration card dekhne k liye नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिये।।

सबसे पहले सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले, के ( Official Website ) आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लीक करें 👉. You May Click Here.
वेबसाइट खुलने पर कुछ इस तरह का  interface दिखाई देगा । 

अब आपको 'कार्डधारक' पर क्लिक करना होगा, फिर ड्रॉपडाउन मेनू खुल जाएगा और 'राशनकार्ड विवरण' पर क्लिक करने पर अगला पृष्ठ नीचे दिखाए गए Screenshot की तरह खुल जाएगा।

अब Screenshot में दिखाए गए Numbers को follow करें। उदाहरण के लिए।

सबसे पहले Ration Card Number में: अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें

फिर Captcha Code: कैप्चा कोड दर्ज करें जो वहाँ दिखाया जाएगा।

अब Submit: पर क्लिक करें, फिर आपको अपना राशन कार्ड details मिलेगा, और यदि आप अपने राशन कार्ड को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो Screenshot  में दिखाए गए प्रिंट (Print) पर क्लिक कर apne ration card ko print bhi kar sakte ho।

इस तरह आपने अपने राशन कार्ड नंबर से अपना राशन कार्ड लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर लिया है।,  चाहो तो आपने डाउनलोड किये राशन कार्ड का प्रिंट निकल सकते हो प्रिंट वाले नीसाण पर क्लिक करके।,

अब आप पूछ सकते हो की हमे तो रशन कार्ड नंबर ही नहीं पता है हम अपना अपना राशन कार्ड कैसे निकले कैसे डाउनलोड करें और कैसे प्रिंट करें ? अप्प टेंशन नहीं लो क्यूंकि हम आपको आपको अपना राशन कार्ड नंबर निकलना बता रहे है जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से आपने राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।  अपना राशन कार्ड नंबर जानने के बाद। 

Ration Card Number Kaise nikale ? राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले

अब मैं आपको बताउंगा कि ration card number kaise nikalte hain ? कई बारके बार ऐसा होता है कि आप अपना राशन कार्ड नम्बरभूल जाते हो या राशन कार्ड खो जाने से और कार्ड नम्बरभूल जाने से आप टेंशन में आ जाते हो।

तो टेंसनलेने की जरूरतनही है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपना राशन कार्ड नम्बर कैसे निकल सकते हो? और हम सब जानते हैं कि राशन कार्ड नम्बर निकल जाने से सारी परेशानी खत्म। हम क्योंकि ration card number मिल जाने से राशनकार्ड भी डाऊनलोड कर पाएंगे।

सबसे पहले यहां क्लिक करके खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 👉 You May Click Here.
नीचे Screenshot की तरह Screen खुल जाएगा। 

अब  Screenshot के दिशानिर्देशका पालन करेंजैसे कि सबसे पहले District यानी कि जिला का चयनकरें  
1.District: अपने जिले का चयन करें, जहां से आप हैं।
2.Block: अपना ब्लॉक चुनें।
3.Village/Ward: गांव / वार्ड पर टिकटें
4.Choose Village: सूची से अपने गांव का नाम चुनें।
5.Select Type of Card: अपना कार्ड प्रकार चुनें।
6.Captcha Code: कोड दर्ज करें जो पृष्ठ में प्रदर्शित होगा।
7.Submit: अंत में 'सबमिट' पर क्लिक करें।
जब आप सबमिट करेंगे तो  Page पर उस गाँव / वार्ड, ब्लॉक, जिले के राशन कार्ड की पूरी सूची खुल जाएगी।

Ration Card Number List  से अपने 'परिवार के मुखिया का नाम' ढूंढें और सूची में आप अपना 'राशन कार्ड नंबर' देख सकते हैं। अब आप अपने राशन कार्ड नंबर को नोट करले ।
और Ration Card Number मिल जाने से अब आप अपना अपना राशन कार्ड देख सकेंगे साथ ही डाऊनलोड भी कर पाएंगे ...

#3 उत्तर प्रदेश राज्य का राशन कार्ड कैसे निकाले और प्रिंट करें  ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप स्टेप by स्टेप डिटेल इस पेज पर देख सकते हो और यु पी राशन कार्ड को खोजकर डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हो। 


यहाँ से आप यु पी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकोगे। 

राशन कार्ड का उपयोग या फायदे क्या क्या है ?

राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दस्तावेज है, और  इसकी आवश्यकता हमें बहुत सी जगह पर पड़ती है, जिनकी सूचि आप निचे देख सकते हैं।

1. सरकार द्वारा सब्सीडीसेड राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, केरोसेन खारिदने के लिए। 

2. किसानो लोन लेने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। 

3. स्कूल-कॉलेज में भी राशन कार्ड को पहचान के रूप में दिया जा सकता है। 

4. कोर्ट-कचेहरी में भी राशन कार्ड को उपयोग में लाया जा सकता है। 

5. सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है की  जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र यदि बनवाने में। 

6. वोटर कार्ड बनाने के लिए पहचान पत्र के रूप में या एड्रेस प्रूफ के लिए इसे दिया जा सकता है। 

7. बैंक अकाउंट खोलने के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए इसे दिया जा सकता है। 

8. Passport बनाने के लिए भी राशन कार्ड को उपयोग में लिया जा सकता है। 

9. राशन कार्ड का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय उपयोग में लिया जा सकता है। 

10. LPG कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उज्जवला योजना के तहत जो सभी को फ्री गैस सिलेंडर वितरण किया गया उसके लिए सभी के राशन कार्ड के द्वारा ही वितरण किया गया। 

11. सरकारी और निजी कार्यालयों में बी आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
 
12. Life Insurance निकालने के लिए इसे उपयोग किया जा सकता है।  

Final Words:
मुझे आशा है कि आप Ration Card के बारे में पढ़ कर समझ गए होंगे की अपना राशन कार्ड कैसे देखे, Ration Card Number Kaise nikalte hain, और Online ration card kaise download kare,।। यदि इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment) कर जरूर बताएं ...

Tags- अपना राशन कार्ड कैसे देखे, ration card number kaise nikale, online ration card kaise download kare, ration card ka print kaise nikale, ration card number se ration card kaise nikale, राशन कार्ड कैसे निकाले, राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले,


Related Post:

4 comments

  1. Mujhe apne ghar ki light ka bill harne mein kafi confusion lekin aapke article ko padhne ke baad mera confusion kafi kam ho gaya hai . appka bahut bahut dhyanvaad .
    https://pradhanyojana.in/
  2. Ranjeet Mahto
  3. Shobha Devi
  4. Rasan card