जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाएं | Jio Caller Tune Kaise Set Karen ?

Jio Tune Kaise Set Karen by Jio Caller Tune Number

कॉलर ट्यून कैसे सेट करें : क्या आप Jio Sim User है, jio tune kaise set karen जानना चाहते हैं ? हाँ !!  आप बिल्कुल सही जगह पर हो। क्योंकि में आज बताने जा रहा हूं कि jio Caller tune kaise set kare वो भी बिल्कुल free । ओर ये संभव हो पाया है Jio में जो Offer चल रहा है जिओ कॉलर ट्यून फ्री सेट करने का, उसके द्वारा।


जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का बहुत सा तरीका है लेकिन में यहाँ आपको सबसे Simple यानी कि आसान तरीका बताऊंगा। जिस से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ सिम में जिओ कॉलर ट्यून या हेलो ट्यून सेट कर सकेंगें। तो बिना समय गवायें चलिये शुरु करते हैं।


Table of Content :


कॉलरट्यून या हेलो ट्यून क्या है ?

Caller Tune एक एसी सेवा है जिसके जरिये आपके नम्बर पे Call करने वाले लोगों को Ring की बजाय  गाने सुना सकते हो।


कॉलर ट्यून  बहुत ही अच्छी सेवा है क्योंकि कॉल करने वालो का मिजाज फ्रेश हो जाएगा। और कई बार तो ऐसा होता है है की हेलो ट्यून अच्छी होने के कारन दो दो से तीन बार कॉल कर लेते हैं।

 

हेलो ट्यून में आप किसी भी गाने को सेट कर सकते हो। चाहे वो जो भी हो भोजपुरी, हिंदी, बंगाली , खोरठा ,  Super Hit Gano, Punjabi callertune । यदि आपभी जानना चाहते हैं की Jio Caller Tune Kaise Set Karen  तो घबराए नही क्योंकि में आज बहुत ही आसान तरकीब बताने जा रहा हूँ  free Caller Tune Set करने  के बारे मे।



Reliance Jio Sim par Free Caller Tune Kaise Set Karen ?

रिलायंस जिओ सिम में फ्री Caller Tune Set krne के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको अहहं पर सबसे सरल तरीकों के बारे में बताएँगे। 

1. JioSavaan Music App के द्वारा कॉलर ट्यून लगाएं

2. SMS भेजकर कॉलर ट्यून लगाएं .

3. दोस्त को Call करके, उनके गन्ने को कॉपी करके। 


1. JioSavaan Music App के द्वारा Caller Tune Kaise Set Karen ?

अगर आप Reliance Jio Sim में  free Callertune Jio Music App के द्वारा सेट करना चाहते हो तो , तो आपको PlayStore से Jio Music App इनस्टॉल करना पड़ेगा। 

Click Here To Install Jio Music App


Install होने के बाद App को Open kr lena hai. आपको Login करने के लिए कहा जा सकता है। 

 

फिर अगले Screen में आपको Language को चुनना है कि आपको किस भासा की गाने को सुनना है और Free Callertune लगाना है।


अब आपको Search बटन पर Click कर के आपने पसंदीदा गाने को खोजना है। फिर Play करना है।


Set as Caller Tune पे Click करते ही एक PopUp Open होगा । उसपे Set as Callertune पर Click कर देना है  आपका पसंदीदा कॉलर ट्यून आपके जिओ नंबर पर फ्री में सेट हो जायेगा। 


इस तरह जिओ सावन एप्प  के द्वारा आपने  Jio Caller Tune Set कर लिया वो भी बिलकुल फ्री। 


2. SMS के द्वारा कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ?

अगर आप जिओ कॉलर ट्यून मैसेज के द्वारा  सेट करना चाहते हैं तो आप निचे दिए तरीके का अनुपालन कर बहुत ही आसानी से सेट कर सकते हो।


अपने Message Box को Open कर लेना है और जिओ कॉलर ट्यून नंबर: 56789 पे Message करना है बड़े अकच्छरो में JT लिखकर।


आपको एक Message आएगा जिसमें पूछा जाएग की आप कोन सी Catagory के Song को अपना Jio Hello tune बनाना चाहते हैं ? आपको तीन विकल्प मिलेंगे।

1 Bollywood

2 Regional

3 International


अब आपको Select करना है कि आपको किसे बनाना है। उदाहरण के लिये यदि आप Bollywood के गानों को अपना Jio Caller tune Free में बनाना चाहते हैं तो 1 Reply करें Message में।

फिर एक Message आयेगा जिसमे आपको Reply करने के लिए कहा जाएगा ।

1 Song of the Day.

2 Top 10 Songs.

3 Popular Song.


अगर आप इन सब मे से किसी को बनाना चाहते हैं तो Reply करें उस Choice के साथ। उदाहरण के लिए आदि आप Top 10 Songs में से किसी गाने को चुनना चाहते हैं अपने Caller tune के लिए तो Reply में 2 लिखें।


अब आपको Top 10 Songs का List मिल जाएगा। अब आपको इन 10 गानों में से किसी बढ़िया वाले गाने को चुन लेना ह अपने Reliance Jio के free Caller Tune के लिए। जैसे कि हमें Ae Watan गाने को अपना जिओ Caller Tune बनाना है तो हम  Reply में 6 लिखेंगे।


उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपने चुना है Ae Watan song, क्या आप इस गाने को सभी Caller के लिए Caller Tune Set krna chahte hai. Adi haa to 1 Reply kre.,


एक ओर Message आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपने JioTune Service को  Activate करने का रिक्वेस्ट किया है इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।  Confirm करने के लिए  Y , लिखकर  Reply करे। 


अब आपको एक  Confirmation Message आ जायेगा की  Jio Caller Tune आपके  Jio Number पर सेट कर दिया गया है। 


और ईस तरह से आपने अपने जिओ में कॉलर ट्यून सेट कर लिया। 



3. * दबाकर Caller Tune Kaise Set Karen ?

यह बहुत ही आसान आसान तरीका है।  क्योंकि इसमें आपको कुछ नही करना है  Jio Caller Tune Set Krne k liye. बस आपको अपने दोस्त के नम्बर पर Call करना है ( आद रहे आपके मित्र के नम्बर पर Jio Caller Tune Set Hona चाहिए ) फिर आपको * दबाना है आपके दोस्त के फ़ोन Receive करने से पहले और कॉलर तूने को कॉपी कर लेना है।

 

फिर एक Message आएगा जिसमे पूछा जाएगा कि क्या आप Jio Caller Tune Set करना चाहते हैं।  आदि हाँ तो Y लिखकर Reply करें।


फिर क्या आपने अपने Jio Simपर फ्री  Caller Tune Set kar लिया। बहुत ही आसानी से।।


Final Words - कॉलर ट्यून कैसे लगाएं :

में आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट "Jio Caller Tune Kaise Set Karen | कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ?" को पढ़कर आप जान गए होंगे की अपने Jio Sim में Caller Tune Kaise Set Karen. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो हमारे इस पोस्ट से जुडी तो आप निचे कमेंट कर जरूर बताएं। 

Post a Comment