Internet से Paise कमाने के 7 आसान तरीके

Bina Investment ke Paise kaise kamaye, Online पैसा कैसे कमाए, बिना Investment के, Internet से पैसे कैसे कमाये,

क्या आप भी पैसा कमाना चाहते है बिना इन्वेस्टमेंट के ? हाँ क्यों नही चाहते होंगे, हर किसी का सपना होता है की वो भी पैसे कमाये, मौज करे , एसो आराम से जिये अपनी जिंदगी।  Internet ने तो क्रांति ला दी है ओर सरल बना दिया है हमारी जिंदगी को। बहुत सारे काम जिसको करने में हमे 1 दिन का समय लग जाता था उसको अब हम Internet के मदद से घंटों में कर लेते हैं, जैसे कि पहले हमें बीजली भुगतान के लिए घण्टे भर लाइन में लगे रहना पड़ता था लेकिन अब हम बिजली बिल का भुगतान चुटकी में कर लेते हैं।

इसी तरह Internet के जरिए हम पैसे भी कमा सकते हैं वो भी बिना Investment के। आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है? पैसे कैसे कमा सकते हैं बिना Investment के ? जी हाँ मेरे दोस्त पैसे कमाया जा सकता है बीना Investment  के वो भी Internet के जरिए घर पर बैठ कर आराम से । अगर आपका सोच रहे हो की Internet se paise kaise kamaye, या  Online paise kaise kamaye तो चलिए अब जानते हैं कैसे करते हैं , क्यूंकि नाब सोचने का समय ख़त्म हुआ ।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Bina Investment ke ghar baithe Pesa kaise kamaye. ( बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए ), बहुत सारे तरीके हैं Online घर बैठे पैसा कमाने के लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।। जो इस प्रकार हैं :
  • YouTube Channel
  • Blogging
  • Affiliate Marketing
  • Online Data Entry
  • Selling Your Photo Online
  • Domain Buying & Selling
  • OLX & Quikr

चलिये अब इन सब के बारे मे Details में बात करते हैं, एक - एक कर के।।



1. YouTube Channel :

आप YouTube Channel Create करके भी पैसे कमा सकते हो? यदि आप सोच रहे हो कि यूट्यूब से कैसे पैसा कमाये , तो में आपको बताना चाहूंगा कि आप Youtube पर Videos डालकर आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिये पहले आपको Decide करना पड़ेगा कि आपको किस Topic पे Video बनाना है? क्यूंकि Video Quality वाली होनी चाहिए जैसा कि आप देख सकते हो कि YouTube पे काफी भीड़ है, तो भिड़ में अगर चलोगे तो साहस तो मिलेगी लेकिन पहचान नही मिल पायेगा, किसी ने सच ही कहा है। इसलिए आपको भीड़ से हट के कुछ अलग Unique Videos डालने होंगे जैसा कि लोग देखना चाहते है। YouTube के जरिये भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।

2. Blogging:

Online Pesa kmane k liye, Blogging भी बढ़िया विकल्प है। Blogging से भी लोग लाखों कमा रहे हैं। अगर आप भी Blogging से पैसा कमाना चाहते हो तो आसानी से कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपके पास Writing Skill  होना चाहिए , आप कहि से भी पैसा कमाना चाहते हो Skill तो होना ही चाहिए क्योंकि बिना इसके कहि भी कम कर पाना सम्भव नहीं है, कुछ जगहों पर किया जा सकता है। आपको ये सब सोचने की जरूरत नही है क्योंकि हमें विस्वास है कि आप कर सकते हो। Blogging से Online पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger में Free Blog Create करना पड़ेगा। फिर आप उसमे Godaddy से Domain खरीद कर जोड़ सकते हैं। उसके बाद आप जिस Topic  पर लिखना चाहते हैं, उसपे Post लिखए । धीरे - धीरे जब आपका Blog Famous होने लगे ( ज्यादा लोग पढ़ने लगे ) तो Google Adsense के लिए Apply कर दीजिए। आपके Apply करने के बाद Google Adsense Team के लोग आपके Blog को देखेंगे, अगर सब ठीक रहा ( मतलब कोई भी Post दूसरी Website से Copied नही होना चाहिए ) तो Google Adsense आपका Blog का Adsense Account Approved कर देगी । फिर क्या आप Online pesa kmane lgenge Blog k dwara wo bhi Bina Investment k.

3. Affiliate Marketing:

Affiliate Marketing v Online Pesa kmane ka bahut hi Badhiya tarika h.
सबसे पहले आपको बताते हैं कि Affiliate Marketing होता क्या है, Affiliate Marketing को आप Online  Marketing कह सकते हैं। इसमे आपको Commission मिलेगा, जितने का आप समान Sell कराओगे उसमें % के हिसाब से। Affiliate Marketing के लिए आप अपने famous Blog, Youtube Channel, Instagram या ओर भी Social Sites का उपयोग कर सकते हो और Online Pesa कमा सकते हो वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के ।

4. Online Data Entry:

जैसा कि हम दब जानते हैं कि Data Entry कर के पैसा कमस्या जा सकता है लेकिन क्या आपने सोचा हैं कि आप Online Data Entry कर के भी पैसा कमा सकते हो। बहुत सारी Websites हैं जो आपको Online Data Entry का काम दे सकती है, लेकिन सब सही नही होती है क्योंकि हर सुन्दर दिखने वाली पिला चीज सोना नही होती । इसलिए हम आपको कुछ Sites का नाम बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप Online Data Entry कर के पैसा कमा सकते हो। Sites के नाम इस प्रकार हैं: Fiverr.com

5. Selling Your Photo Online:

कोई भी धन्दा बड़ा या छोटा नहीं होता।
ओर धन्दे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।।
आपको तो ये Dialogue आद ही होगा, जो Raes Movie का है। इसको अहाँ बताने का मतलब है कि बहुत सारे तरीके हैं जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते हो। अगर आप Photographer हैं और बढ़िया Photography करते हैं तो अपना Photo को Online बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं। बहुत सारी Websites है जहाँ आप अपना फ़ोटो बेच सकते हैं, और वो इस प्रकार है: Photobucket, Shutterstock ...

6. Domain Buying & Selling:

आप Domain खरीद के उसे बेच कर पैसा कमा सकते हैं Online. आप सोच रहे होंगे कि आखिर Domain है क्या, तो Domain होता ह Website का Adress जैसे कि www.FreeServiceHindi.com हमारे Website ka Address h. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इसे बेच कर कैसे पैसा कमाएंगे। इसके लिए आपको पहले बढिया सा वेबसाइट नाम पहले चुनकर खरदना पड़ेगा अगर उस नाम का बाद में जरूरत पड़ती ह तो लोग उसे आपसे खरीद सकते हैं। अगर नही लगी तो नही खरीदेंगे। उदारण के लिए यदि आप Gadaddy से Domain Rs.99 में खरीदते हो और बाद में उस नाम का आदि Demand रहा तो लोग आप से उसे ज़्यादा पैसा देकर भी खरीद सकते हैं। Domain खरीदने से पहले आपको Research करना पड़ेगा वरना आपका Rs.99 डूब सकता है।

7. Olx & Quickr:

नाम तो सुना ही होगा, अगर नहीं सुना है तो ककी बात नही में आपको बता देता हूँ Quickr & OLX एक वेबसाइट है जिसके जरिये आप अपनी पुरानी चीज़ो को बेच सकते हैं वो भी Online. इसके लिए आपको पहले चुनना होगा कि आप किस छेत्र में रह रहे हो, फिर आपको जो समान बेचना है उसका Photo खिंचकर डालना होगा ओर उसे आप कितना में बेचना है वो भी डालना होगा फिर उसे लोग पसंद करंगे तो खरीद लेंगें।।
इससे आप पैसा इस तरह कमा सकते हो कि बहुत सारी चीजें ऐसी होती है कि जिसका उपयोग आप घर पर नही कर रहे हो, बेकार पड़ा है तो आप उसे बेचकर पैसा कमा सकते हो।।

FreeServiceHindi's Final Words:

में आशा करता हूं कि आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए  ( Online Pesa kese kmaye bina investment k ) , समझ गए होंगे।
अगर अभी भी कोई Questions / Doubt हो  जैसे की Internet se paise kaise kamaye, या या Online paise kaise kamaye तो आप निचे Comment कर के पूछ सकते हैं।।

Post a Comment