आधार QR कोड क्या है? Aadhar QR Code in Hindi

Aadhar Card New QR Code: नमस्कार!! आज हम आपसे बात करेंगे आधार QR कोड क्या है ? और Aadhar Qr Code से आधार डिटेल को कैसे चेक कर सकते हैं, ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए।
जैसा कि हम सब जानते हैं, हमारे हिंदुस्तान में कुछ ही प्रतिशत लोग बचे होंगे जिनके पास अपना आधार कार्ड नम्बर नही होगा। ओर देखा जाए तो बहुत ही अच्छी बात है। तो चलिये शुरू करते हैं औऱ जानते हैं आधार Qr कोड के बारे में।
aadhar-qr-code-kya-hai-in-hindi



आधार QR कोड क्या है ?

आधार Qr कोड भी सभी क्यूआर कोड की तरह सफेद एवं काले रंग के डॉटेड में प्रदर्शित रहता है। और आगर बात करें इसके विशेष फीचर की तो इसमें आधार यूजर के डेमोग्राफिक डिटेल्स होते हैं फ़ोटो के साथ। ऐसा पहले के आधार क्यूआर में नही था। उसमें सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल्स ही होते थे जैसे कि नाम, उम्र, पता इत्यादि। लेकिन अब ऐसा नही है, क्योंकि UIDAI आधार की सेक्युरीरी दिनों दिन बढ़ा रही है।

आप भी अपने आधार क्यूआर कोड को स्कैन कर पूरा आधार डेमोग्राफिक डिटेल फ़ोटो के साथ देख सकते हो, आधार क्यूआर कोड स्कैनर की सहायता से। अब आप पूछ सकते हो कैसे, तो टेंशन न लें क्योंकि हम अपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।


Aadhar Qr Code से आधार डिटेल को कैसे चेक कर सकते हैं, ऑफ़लाइन वेरिफिकेशन के लिए ?

नए आधार कार्ड के क्यूआर से बहुत सारे लोगों की परेशानी दूर होने वाली है। कई बार ऐसा होता है की रेटिना, फिंगरप्रिंट मैच नही होने से लोग सरकारी योजनायें से वंचित रह जाते है, इसमे अधिकतर बुजुर्ग लोग एवं बच्चे होते हैं। ऐसे में न्यू आधार क्यूआर कोड अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें डेमोग्राफिक डेतैइल के साथ यूजर का फोटो भी होगा। और ऐसे में UIDAI दावा कर रही रही है कि अब आधार यूजर का डेटा ओर भी ज्यादा सुरक्षित होगा। अगर आप भी  दिगीतल्ली साइंड आधार क्यूआर कोड को रीड करना चाहते हैं, तो आपके विंडोज शॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना चाहिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में।



आधार क्यूआर कोड को स्कैन करने का प्रोसेस क्या है?

सबसे पहले आपको UIDAI के द्वारा आधार क्यूआर कोड स्कैनर शॉफ्टवेयर को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करना होगा जो कि आप यूआईडीएआई के ऑफिसियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हो, जो कि uidai.gov.in है। आप चाहो तो यहाँ क्लिक कर के भी डाऊनलोड कर सकते हो इस शॉफ्टवेयर को।
Click Here To Download The Official Aadhar QR Code Scanner.

शॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर लेना है, ओपन करने पर आपको दो ऑप्शन्स दिखेंगे।

  • Scan from QR Code Reader.
  • Scan from files.


अगर आप Scan from QR Code Reader को चुनते हो तो आप पास एक अच्छी क्वालिटी वाली क्यूआर कोड रीडर बाजार से खरीद सकते हो। और इसकी सहायता से आसानी से आप आधार क्यूआर को स्कैन कर सकते हो।

और अगर आप Scan from files को चुनते हो तो आपजो कोई भी डिवाइस की जरूरर नही पड़ेगी क्योंकि इसके सिर्फ आपके पास आधार क्यूआर कोड की फ़ोटो होनी चाहिए, ओर उस फ़ोटो को फाइल से चुनकर पूरा डेतैइल प्राप्त कर सकते हो।

Conclusion / निस्कर्ष:
में आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि (Aadhar qr code) आधार क्यूआर कोड क्या है, यह कैसे काम करता है। हम कैसे Aadhar Qr Code ko Scan kar, आधार डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। अगर अभी भी कोई कोई जानकारी चाहिए हो तो नीचे कमेंट करना ना भूलें। अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि आधार qr के बारे में जान सके।

Related Post:

Post a Comment